{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Railway Ticket : रेलवे का बड़ा फैसला, रेल टिकट बुक करने के नियमों में बड़ा बदलाव!

 
Indian Railway : हर रोज लाखों करोड़ लोग रेल में यात्रा करते हैं टिकट को बुक करते हैं। जब भी हम भारतीय रेल में सफर करते हैं तो हमें कुछ नियमों को ध्यान में रखना होता है। नियमों का पालन नहीं करते हैं तो हमें नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे की और से टिकट के नियमों में कुछ बदलाव किए हैं जिसे हम आपको बताने जा रहे हैं। जानने के लिए बने रहें हमारी खबर के साथ अंत तक। Dainik Haryana News,UTS Mobile App(ब्यूरो): रेल का टिकट बुक करने के लिए रेलवे ने लोगों को बहुत सी सुविधाएं प्रदान की हैं जिससे हम घर बैठे भी टिकट को बुक कर सकते हैं। रही बात अनारक्षित टिकट की तो अब रेलवे के फैसले के अनुसार आप इसे भी अपने घर बैठे ही बुक कर सकते हैं। आपको यूटीएस ऐप पर जाना होगा और वहां पर अनारक्षित, प्लेटफार्म और सीजन टिकट को बुक कर सकते हैं। READ ALSO :Haryana news : हरियाणा की यह जगह है मिनी स्वीटजरलैंड, देखने के बाद पीछे पड़ जाएंगे शिमला और मनाली

जानें क्या होता है यूटीएस ऐप :

यह एक मोबाइल ऐप है जिसे आप Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप भी घर बैटे कंफर्म टिकट घर बैठे बुक करना चाहते हैं तो यहां से आराम से कर सकते हैं।

कैसे होगी टिकट की बुकिंग?

1.सबसे पहले आपको ऐप पर साइन अप करना होगा। 2.उसके बाद वहां पर आपसे डिटेल्स मांगी जाएंगी जो आपको भर देनी होंगी जैसे वॉलेट को यूपीआई, के्रडिट कार्ड, नेट 3.बैंकिंग या डेबिट कार्ड जिसके जरिए आप पेमेंट करोगे। 4.इसके बाद आपको पहले पेपरलेस और पेपर के लिए विकल्प को चुनना होगा। 5."Depart from" और "Going to"स्टेशन दर्ज करें. 6.उसके बाद गेट फेर पर क्लिक करना होगा और वॉलेट राशि को देना होगा। 6.इतना करते ही आपको अपने ऐप पर टिकट दिख जाएगी और शो टिकट पर क्लिक कर देना है। अगर आप पेपर टिकट को चुनते हैं तो आईडी का प्रयोग करके आप प्रिंट को देख सकते हैं। READ MORE :Haryana : हरियाणा के इस डिपार्टमेंट में 3000 पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास महिलाएं कर सकती आवेदन

क्या होती है पेपरलेस टिकट?

ये टिकट आपके ऐप पर ही होती है और जब भी आप ट्रेन में सफर करते हैं तो आप टीटीई को फोन में ऐप खोलकर इस दिखा सकते हैं।