{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Railway Tour Packaeg : वैष्ण मां के दर्शन करने वालों की हुई मौज, फ्री में मिलेगा दो समय का खाना

 
Indian Railway : अगर आप भी मां वैषणों के भक्त हैं तो रेलवे आपके लिए मां के दर्शन करने का एक मौका दे रही है। रेलवे के इस टूर में आपको दो समय का फ्री में खाना मिलेगा। आइए खबर में जानते हैं इसके बारे में पूरी डिटेल। Dainik Haryana News,Indian Railway News(नई दिल्ली): भारतीय रेलवे समय समय पर अपने यात्रियों के लिए टूर पैकेज लेकर आता रहता है इस बार मां वैष्णों देवी पर जानें का मौका दे रहा है। अगर आप भी मां के दर्शन करना चाहते हैं तो चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं। READ ALSO : PM Modi Scheme : मोदी सरकार महिलाओं को हर महीने दे रही 3 हजार रूपये! सबसे खास बात तो ये है कि आप सिर्फ 8500 रूपये में ही मां के दर्शन कर सकते हैं। रेलवे की और से ट्वीट कर इस बात की जानकारी आईआरसीटीसी(IRCTC) की अधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है और टिकट को कैसे बुक करेंगे इसके बारे में भी पूरी डिटेल से बताया है। आप हर गुरूवार को इस टूर पर जा सकते हैं।

दो समय का खाना मिलेगा फ्री :

रेलवे की और से इस पैकेज का नाम Mata Vaishnodevi Devi Ex Varanasi रखा गया है। इसमें यात्रियों को थर्ड एसी में सफर करने का मौका दिया है। आपको दो समय का खाना रेलवे फ्री में दे रहा है जो काफी अच्छी बात है। रहने के लिए भी रेवले ने होटल का इंतजाम किया है। READ MORE :Gold Price Down : औंधे मुंह गिरा सोना, चांदी में भी नरमी कंफर्ट क्लास में सिंगल ऑक्युपेसी के लिए आपको एक व्यक्ति के 15,350 रूपये लगेंगे, डबल के लिए एक व्यक्ति के 9810 और ट्रिपल के लिए 8650 रूपये देने होंगे। बच्चे अगर आप साथ लेकर जा रहे हैं और 5 से 11 साल का बच्चा है उसके 7650 रूपये और बिना बैड के 7400 रूपये आपको देने होंगे। बाकि की जानकारी आप आईआरसीटीसी(IRCTC) के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं।