{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Railway : कौन करता है ट्रेन में टिकट चेक TC या TTE

 
Railway News: भारतीय रेलवे को दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क माना जाता है तो लिए आज जानते हैं कि जब हम ट्रेन में सफर करते हैं तो हमारी टिकट को चेक कौन करता है Tc या TTE आईए जानते हैं आज इस बारे में विस्तार से। Dainik Haryana News, Railway Update (नई दिल्ली) : रेल में यात्रा के दौरान यात्रियों से टिकट के बारे में पूछताछ की जाती है उसके लिए कर्मचारियों को नियुक्त किया जाता है जो यात्रियों की टिकट चेक करते हैं तो आईए जानते हैं कि ट्रेन में हमारी टिकट किसके द्वारा चेक की जाती है ट या टच। ज्यादातर यात्री TTE के और Tc को एक ही समझ लेते हैं लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं होता यह दोनों कमर्शियल डिपार्टमेंट से आते हैं लेकिन दोनों के कार्य अलग-अलग होते हैं तो आईए जानते हैं की कैसे हैं इन दोनों के कार्य अलग-अलग। Read Also : Wash Clothes Before 1857: साबुन सर्फ के आने से पहले कपड़े धोने के लिए किस चीज का इस्तेमाल किया जाता था TTE(Travelling ticket examiner ) इसका मतलब होता है। Travelling ticket examiner इसकी नियुक्ति रेलवे में वाणिज्य विभाग के अंतर्गत की जाती है इसका कार्य ट्रेन में टिकट के बारे में जांच पड़ताल करना होता है। आपको बता दें कि ते को ही आमतौर पर Tc  कहा जाता है। इसका कार्य ट्रेन में यात्रियों  की टिकटों को पहचान पत्र से मिलना और जिनके पास टिकट नहीं है उन यात्रियों से किराया वसूल करना यह इसका कार्य होता है। Read Also : Seema Haider : सीमा और सचिन के बीच पड़ोसियों ने करवा दिया डांस कंपीटीशन Tc(ticket collector) यानी की टिकट कलेक्टर( ticket collector)इसकी नियुक्ति भी रेलवे के वाणिज्य विभाग द्वारा की जाती है और Tc का काम भी TTE की तरह ही होता है। बस फर्क इतना होता है कि ते TTE को ट्रेन के अंदर टिकट चेक करने का अधिकार प्राप्त होता है और Tc को प्लेटफार्म पर भी टिकट चेक करने का अधिकार होता है। इस प्रकार से उनके बारे में बताया गया है।