{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Rajasthan News: राजस्थान में 15 रूटों पर बिछाई जा रही नई रेल लाइन, चेक करें अपने गांव का नाम

 
Indian Railway New Line: राजस्थान वासियों को रेलवे बड़ी सौगात देने जा रही है। प्रदेश में सरकार 30 नई रेल लाइन बिछाने जा रही है जिससे वहां के किसानों को भी लाभ होगा और रेल शुरू होने के बाद यात्रियों को आने जाने में सुविधा मिलेगी। आइए जानते हैं कहां पर बिछाई जा रही हैं ये नई रेल लाइन। Dainik Haryana News,New Railway Line In Jajasthan(नई दिल्ली): उत्तर पश्चिम रेलवे के तहज जानकारी दी जा रही है कि राजस्थान में 30 नई रेल लाइन बिछाई जा रही हैं जिसमें से 15 का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है और 15 बाकि हैं। इन रेल लाइनों को बिछाने का मकसद छोटे गांव और कस्बों को रेल नेटवर्क के साथ जोड़ना है। जहां भी रेल नहीं पहुंची हैं वहां पर रेलवे को पहुंचाना है। READ ALSO :Tobacco Price : नशा करने वाले हो जाएं तैयार, सरकार करने जा रही ये काम इनमें से 15 रेल लाइन ऐसी हैं जिनको मंजूरी नहीं मिली है। मंजूरी मिलते ही निर्माण कार्य को शुरू कर दिया जाएगा। इसमें से सवाई-माधोपुर के बीच दोहरीकरण करना है। रेल सेवा शुरू होने के बाद दिल्ली मुंबई, जयपुर ट्रेक रूट पर भीड़ कम हो जाएगी। लाइन बनाने के साक राजस्थान में 8 स्टेशनों का बाईपास मार्ग भी किया जाएगा। काम पूरा होते ही रेल लाइन को चला दिया जाएगा और ट्रेन पटरियों पर दौड़ती नजर आएंगी। सभी यात्रियों को भीड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा और आसानी से सीट मिल जाएंगी। इनमें देवगढ़ मंदारिया-बार/92.30 किमी, बवानीखेड़ा-हांशी-हिसार/42 किमी, मारवाड़ बाईपास/10 किमी, सरमथुरा-गंगापुर सिटी नई लाइन/75.64 किमी, लूनी-केरल/39.96 किमी, रींगस-खाटू श्यामजी नई लाइन/16 शामिल हैं। किमी और रामदेवरा-पोकरण वाया भैरव गुफा-कैलाश टेकरी/14 किमी शामिल है।राजस्थान सरकार ने पहले साल के मुकाबले 28 प्रतिशत का बजट ज्यादा इकट्ठा किया है इसी वजह से वहां पर कई रेल लाइन बिछाई जाएंगी। उत्तरी पश्चिमी रेलवे के निर्माण विभाग ने जयपुर से सवाई -माधेपुर, अजमेर से चित्तौड़गढ़ और लूणी भीलड़ी समद्री के बीच में दोहरीकरण किया जाएगा। इसके लिए रेलवे को डीपीआर(DPR) भेज दिया गया है। READ MORE :Ind vs WI 3rd Odi live: वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीसरे वन-डे मैच टीम इंडिया में इस धुरंधर की वापसी नए मार्गों में रास-मेड़ता सिटी नई लाइन/46.60 किमी, मेड़ता रोड-बीकानेर दोहरीकरण/172 किमी, बठिंडा-हनुमानगढ़-सूरतगढ़-बीकानेर दोहरीकरण/323.90 किमी, लालगढ़-फलोदी-जैसलमेर/ शामिल हैं। 313.95 कि.मी., पुष्कर-मेड़ता रोड/59 कि.मी., नारनौल-फुलेरा/163.57 कि.मी., केरल-मारवाड़ जंक्शन/45.54 कि.मी. और रेवाडी-सादुलपुर/141.28 कि.मी.पुष्कर मेड़ता नई रेल लाइन की डीपीआर की बात की जाए तो वो जून के महीने में ही भेजी जा चुकी है रेल लाइन ब्रम्हा मंदिर और ख्वाजा की दरगाह को सीधा जोधपुर और बीकानेर से जोड़ा जाएगा।