{"vars":{"id": "112803:4780"}}

RBI News : 1 हजार और 500 रूपये के नोट को लेकर ने लिया बड़ा फैसला!

 
RBI News  : आरबीआई बैंक(RBI Bank) की और से ऐसी कोई भी सुचना नहीं दी जा रही है। 1000 और 500 के अगर आपके पास भी पुराने नोट हैं तो अब वो बेकार हो चुके हैं क्योंकि अब उनको बदलने का कोई चांस आरबीआई बैंक (RBI Bank) की और से नहीं दिया गया है। विदेश में भी जो नागरिक हैं जो विदेशी हैं उन लोगों के लिए भी साल 2017 में ये डेट समाप्त हो चुकी हैं। Dainik Haryana News :#RBI Latest Update (नई दिल्ली) : साल 2016 में मोदी सरकार की और से 500 और एक हजार के नोटों को बंद कर दिया गया था। सरकार का ये कदम काला धन को निकालने के लिए उठाया गया था। उस समय सरकार की और से नोटों को बदलवाने के लिए समय दिया गया था और इसी को लेकर आरबीआई बैंक की और से एक और जानकारी सामने आ रही है जिस आप हम आपको बताने जा रहे हैं। जानने के लिए बने रहें हमारे साथ। अगर आपके पास भी कोई पुराना नोट है तो आरबीआई बैंक(RBI Bank) आपको एक और मौका दे रहा है जिसके बाद आप अब भी अपने पुरानें नोटों को बदलवा सकते हैं। आरबीआई बैंक(RBI Bank) ने पुराने नोटों को बदलने की तारीख को और भी आगे बढ़ा दिया गया है। दोस्तों ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो पीआईबी फैक्ट(PIB Fact Check) ने चेक करने के बाद बताया है कि ये मैसेज पूरी तरह से फेक है। READ ALSO : Free Ration Card : राशन से जुड़े नियमों में बदलाव, इन लोगों को नहीं मिलेगा राशन! आरबीआई बैंक(RBI Bank) की और से ऐसी कोई भी सुचना नहीं दी जा रही है। 1000 और 500 के अगर आपके पास भी पुराने नोट हैं तो अब वो बेकार हो चुके हैं क्योंकि अब उनको बदलने का कोई चांस आरबीआई बैंक (RBI Bank) की और से नहीं दिया गया है। विदेश में भी जो नागरिक हैं जो विदेशी हैं उन लोगों के लिए भी साल 2017 में ये डेट समाप्त हो चुकी हैं। READ MORE : Funny Jokes: संता-बंता , पति-पत्नी के मजेदार ठाहके इसलिए पीआईबी(PIB Fact Check) की और से लोगों को सुचना दी गई है कि अगर आपके पास भी ऐसा कोई फोन या मैसेज आता है तो उसे आगे पहुंचाने की जरूत नहीं है। क्योंकि ऐसा करने से लोग भ्रमित होते हैं और लोगों को परेशानी होती है।