{"vars":{"id": "112803:4780"}}

RBI का बड़ा फैसला, बैंक खाते में नहीं रखे इतने पैसे तो बंद हो जाएगा अकाउंट

 
RBI News : आज के समय में हर कोई अपना बैंक में खाता रखता है। डिजिटल की इस दुनिया में सभी बैंक खातों से ही पैसों का लेन देन करते हैं। हाल ही में आरबीआई ने ऐलान किया है और खाते में पैसे रखने की लिमिट को बताया है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो बैंक खाते को बंद कर दिया जाएगा। आइए जानते हैं क्या कह रहा है बैंक। Dainik Haryana News,RBI Latest News(ब्यूरो): वैसे तो सभी के पास एक से ज्यादा बैंक खाते होते हैं, और आप अपनी मर्जी से भी कितने ही बैंक में खाते रख सकते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि अगर आपके पास सिंगल बैंक खाता है तो आपको उसमें कितने पैसे रखना जरूरी है। READ ALSO :Chanakya Niti : अच्छी पत्नी में होते हैं से तीन गुण, शादी करने से पहले जान लें जरूर अगर आपके बैंक खाते में पर्याप्त पैसा नहीं है तो आपसे बैंक शुल्क ले सकता है और नियमों का पालन ना करने की वजह से आपका खाता बंद कर सकता है। अगर आपके बैंक अकाउंट में 1500 रूपये से कम पैसा है तो महीने के दस रूपये बैंक आपसे वसूलता है। अगर आपके पास 2250 रूपये यानी तीन हजार का 75 प्रतिशत कम है तो महीने का 15 रूपये चार्ज लिया जाएगा। बैंक की शाखाएँ बड़े शहरों, छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। ये इस बात पर निर्भर करता है कि आपका खाता कौन सी ब्रांच में है, इसलिए आपको अपने खाते में एक न्यूनतम राशि को रखना होगा। अगर आप किसी बड़े शहर की बैंक ब्रांच में अकाउंट खुलवाते हैं तो आपको कम से कम तीन हजार रूपये अपने बैंक खाते में रखने होंगे। वहीं, अगर छोटे शहर में हैं तो दो हजार रूपये में भी काम चल जाता है। ग्रामिण इलाके में आपको एक हजार रूपये अपने खाते में रखने होते हैं।

जान लें HDFC बैंक के नियम?

READ MORE :Delhi 25 Crore Robbery:  ऐसे पकड़ा गया दिल्ली में 25 करोड़ का शातिर चोर इस बैंक में अगर आप खाता रखते हैं तो हर महीने 10 हजार रूपये रखने होते हैं। अगर आप छोटे शहर में रहते हैं तो पांच हजार रूपये खाते में रखने होते हैं। गांव में रहने वाले लोगों के खाते में 2500 रूपये होने जरूरी होते हैं, वरना खाते को बंद कर दिया जाता है। अगर बड़े शहर में रहकर खाते में दस हजार रूपये से पैसे कम होते हैं तो 150 रूपये आपसे चार्ज लिया जाएगा। अगर आपके पास पांच हजार से 7500 रूपये के बीच में पैसे नहीं रहते हैं तो आपको 300 रूपये चार्ज देना होता है। कई बार और पैसे कम होने पर आपको 600 रूपये का भी जुर्माना देना पड़ सकता है।