{"vars":{"id": "112803:4780"}}

RBI का बड़ा फैसला, रेपो रेट में की एक बार फिर बढ़ोतरी

 
Dainik Haryana News : Repo Rate Hike : महंगाई को कम करने के लिए सरकार की और से हर सफल प्रयास किए जा रहे हैं ऐसे में RBI की और से रेपो रेट की दरों को एक बार फिर बढ़ा दिया गया है।     रेपो रेट में 25 आधार अंकों की बढ़ोतरी की गई है साल 2022 की बात की जाए तो महंगाई दर 5.72 प्रतिशत हो गई थी लेकिन अब भी ये RBI की अनुमानों से अधिक है। एमपीसी की बैठक में रेपों रेट को बढ़ाने का फैसला लिया जा चुका है और इसी साल में ब्याज की दरों में भी बढ़ोतरी की जाएगी। Read Also: Auto News: टाटा ने जीता लोगों का भरोसा,धड़ा-धड़ बिक रही ये 3 कारें 25 आधार अंकों की बढ़ोतरी : आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बैंक की और से महंगाई को कम करने के लिए लगातार दरों में बढ़ोतरी की जा रही है। पिछले दिसंबर के महीने में बेंचमार्क ब्याज की दरों में 35 आधार अंकों की बढ़ोतरी की गई थी जो आज यानी 8 फरवरी साल 2023 को रेपो दरों में 25 आधार अंकों की बढ़ोतरी कर दी गई है।     पिछले 9 महीनों से बैंक की और से 6 बार रेपों रेट में बढ़ोतरी की जा चुकी है इस साल नई मौद्रिक निति की बैठक में RBIके तहत रेपो रेट में 25 आधार अंकों की बढ़ोतरी कर 6.50 प्रतिशत कर दिया गया है। केंद्रीय बैंक ने मई में 0.40 प्रतिशत, जून, अगस्त और सितंबर में 0.50-0.50-0.50 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी। दिसंबर की बात की जाए तो दरों में 0.35 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली थी। Read Also: Cricket Update : एक बार फिर क्रिकेट हुआ शर्म सार, मैच फिक्सिंग में पकड़ा गया ये गेंदबाज!   रेपो रेट में लास्ट बढ़ोतरी : बैंक के गवर्नर का कहना है कि इस साल की ये लास्ट दरों में बढ़ोतरी हो सकती है जिसके बाद महंगाई को कम किया जा सकता है और अगले महीने से ब्याज की बढ़ती दरों को भी कम रोक दिया जाएगा। रेपो रेट में और बदलाव आने वाले साल में ही देखने को मिलेंगे।     MSF, SDF की दरों में भी बढ़ोतरी :     एसडीएफ(SDF) दर 6% से 6.25% तक समायोजित की गई हैं। MSF की दरें 25 बीपीएस(BPS) से बढ़कर 6.75% हो गई हैं। फिनटेक कंपनी फिंटू के संस्थापक मनीष पी. उनका कहना है कि देश में अस्थिरता होने के कारण भी अर्थव्यवस्था काफी मजबूत बनी हूई है। दरों में बढ़ोतरी के कारण कुछ लोग खुश नहीं हैं, क्योंकि, वो लोग उम्मीद कर रहे थे के आने वाले दिनों में रेपों रेट में कमी देखने को मिलेगी। कहा जा रहा है कि ये बैंक की और से दरों में लास्ट बार बढ़ोतरी हो सकती है।