{"vars":{"id": "112803:4780"}}

RBI ने 5 बैंकों का लाइसेंस किया रद्द, जानें कारण?

 
Reserve Bank Of India : रिजर्व बैंक आफ इंडिया(RBI) जिसके अंडर में देश के सभी बैंक आते हैं। आरबीआई बैंकों के लिए कुछ नियम को लागू करता है जिसे सभी बैंक और फाइनेंस कंपनियों को पालन करना होता है। अगर ऐसा नहीं होता तो आरबीआई(RBI) उनका लाइसेंस रद्द कर देता है। हाल ही में पांच बैंकों का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। आइए खबर में जानते हैं कौन से बैंकों का हुआ लाइसेंस रद्द। Dainik Haryana News :#RBI Cancel Five Banks License:(नई दिल्ली): आरबीआई की और से जो भी नियम लागू किए जाते हैं अगर उनका पालन नहीं होता है तो बैंक उनका लाइसेंस रद्द कर देता है। हाल में ऐसा ही हुआ है पांच बैंकों ने नियमों को सही से नहीं माना तो आरबीआई ने लाइसेंस(RBI) को रद्द कर दिया है। यूपी के सहकारी बैंक यूनाइटेड इंडिया( Bank United India) को ऑपरेटिव  बैंक लिमिटेड का लाइसेंस पर्याप्त पूजीं ना होने के कारण रद्द कर दिया गया है। READ ALSO :IAS Success Story: किसान की बेटी ने बिना कोचिंग के बनी IAS अफसर इस बैंक में कम पूंजी और कम कमाई देखने के बाद ही आरबीआई ने ये बड़ा फैसला लिया है। कल से ही बैंक का कामकाज बंद कर दिया गया है और केंद्रीय बैंक की और से कहा गया है कि हर एक जमाकर्ता को उसका बीमा और ऋण की गारंटी निगम से बीमा दावे के तहत 5 लाख रूपये की राशि पाने के हकदार होंगे। जो भी बैंक में अपना पैसा जमा करता है उसका पांच लाख का बीमा डीआईसीजीसी की और से किया जाता है।डीआईसीजीसी की बीमा योजना के तहत कमर्शियल बैंकों, लोकल एरिया बैंक, रीजनल और सहकारी बैंक समेत सभी बैंकों की जमाएं शामिल हैं. READ MORE :Yamuna ka kahar: दिल्ली के बाद अब आगरा में यमुना का कहर, ताजमहल तक पहुंचा पानी

इन पांच बैंकों के हुए लाइसेंस रद्द :

इस साल यानी पिछले 6 महीने में आरबीआई 5 सहकारी बैंकों के लाइसेंस को रद्द कर चुका है। खास बात है कि इन पांचों बैंकों का लाइसेंस इसी महीने में रद्द किया गया है। सबसे पहले 11 जुलाई को कर्नाटक के तुमकुर स्थित श्री शारदा महिला सहकारी बैंक( Shree Sharda Mahila Cooperative Bank), महाराष्टÑ में सतारा स्थित हरिहरेश्वर बैंक( Harihareshwar Bank), 5 जुलाई को बुलढ़ाणा के मलकापुर में शहरी सहकारी बैंक लिमिटेड( Urban Cooperative Bank Limited in Malkapur), बेंगलुरू में सुश्रुति सौहार्द सहकारी बैंक( Sushruti Souharda Sahakari Bank) के लाइसेंस को आरबीआई के द्वारा रद्द किया गया।