RBI ने इन 3 बैंकों को लेकर की बड़ी घोषणा, आपका भी है खाता तो जरूर जान लें
Dec 29, 2023, 09:26 IST
RBI News : आज के समय में हर व्यक्ति का किसी ना किसी बैंक में अकाउंट होता है, जहां पर वो अपने पैसों को सुरक्षित रखते हैं। हाल ही में आरबीआई ने तीन बैंकों को लेकर कुछ जानकारी दी है जिसके बारे में ग्राहकों को जरूर जान लेना चाहिए। जानने के लिए बने रहें हमारी खबर के साथ। Dainik Haryana News,RBI Latest News(ब्यूरो): देश में बहुत सारे प्राइवेट और सरकार बैंक हैं, जिसमें लाखों लोगों के खाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सबसे सेफ और सुरक्षित बैंक कौन सा है। आरबीआई(SBI) की तरफ से हाल ही में तीन बैंकों के नाम बताए हैं जो सबसे सुरक्षित हैं जिनमें आप बिना किसी परेशानी के पैसे जमा कर सकते हैं और लेनदेन कर सकते हैं। रिजर्व बैंक को अगस्त, 2015 से हर साल इसी महीने में फाइनेंशियल सिस्टम के लिहाज से महत्वपूर्ण बैंकों के नामों की जानकारी देने की जरूरत होती है. READ ALSO :Sofia Ansari New Photo : सोफिया अंसारी सोफिया अंसारी की इतनी छोटी ड्रेस को देखकर इतनी सर्दी में भी बूढ़ों को भी आए पसीने नियमों के मुताबिक, ऐसे संस्थानों को प्रणाली के स्तर पर महत्व आधार पर चार श्रेणी में रखा जा सकता है. केंद्रीय बैंक ने बयान में कहा कि जहां कउकउक इंल्ल‘ पिछले साल की तरह ही श्रेणी आधारित संरचना में बना हुआ है. वहीं रइक और ऌऊऋउ इंल्ल‘ उच्च श्रेणी में चले गए हैं. एसबीआई श्रेणी (बकेट) तीन से श्रेणी चार में स्थानांतरित हो गया और एचडीएफसी बैंक(HDFC Bank) श्रेणी एक से श्रेणी दो में स्थानांतरित हो गया. इसका मतलब है कि बैंकों को जोखिम भारांश परिसंपत्तियों (RWA) के प्रतिशत के रूप में अतिरिक्त सामान्य इक्विटी शेयर पूंजी (टियर 1) को पूरा करना होगा. READ MORE :Hindi Funny jokes: संता लड़की वालों के यहाँ रिश्ता लेकर पहुंचा घरेलू लेवल पर व्यवस्था को लेकर एक अपै्रल 2005 से एसबीआई(SBI) के लिए अधिभार 0.8 प्रतिशत होगा और एचडीएफसी(HDFC) के लिए अधिभा 0.4 प्रतिशत होगा। इसलिए आरबीआई(RBI) की तरफ से बताया गया है कि 31 मार्च 2025 तक एसबीआई बैंक(SBI Bank) के लिए डी एसआईबी(SBI) अधिभार 0.6 प्रतिशत और 0.20 प्रतिशत हो जाएगा।