Rule Change : अगले महीने से बदल जाएगा ये जरूरी नियम, आप भी जानें
Feb 27, 2023, 16:39 IST
Dainik Haryana News : Rules Changed : जैसा की आप जानते हैं एक दिन बाद साल का तीसरा महीना शुरू होने जा रहा है। ऐसे में आमजन से जुड़ कुछ नियम हैं जो बदलने जा रहे हैं जिन्हें आपके लिए जानना बेहद ही जरूरी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप भी NPS स्कीम में पैसा निवेश कर रहे हैं तो ये सुचना आपके काम की है। अगर ऐसा है तो आने वाली 1 April से एनपीएस(NPS) के नियमों में बदलाव होने जा रहा है। आइए खबर में जानते हैं पूरी जानकारी। बदलने जा रहे ये जरूरी नियम : Read Also: Haryana News: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर कर दी पति की हत्या हाल ही में जानकारी मिल रही है कि 1April से पहले आपको कुछ जरूरी कागजात को जमा करना होगा, वरना आप अपने जमा पैसों को नहीं निकाल सकते हैं। PFRDA की और से जानकारी मिल रही है कि केवाईसी के लिए जरूरी दस्तावेजों को जमा कराना होगा। अगर आपका ये काम पूरा नहीं होता है तो आपको पैसा रूक सकता है और आपकी परेशानी बढ़ सकती है। इन कागजात को करें जमा : Read Also: Road Accident: बस पलटने से हुआ बड़ा हादसा 3 की मौत 12 से ज्यादा घायल NPS एक्जिट आपकी आईडी और एड्रस बैंक अकाउंट खाता और PRAN कार्ड कॉपी 3 कारणों से निकाल सकते हैं पैसा : इस योजना में 18 साल से लेकर 60 साल तक का कोई भी व्यक्ति पैसे को जमा कर सकता है। उसके बाद अगर आप हर महीने पेंशन चाहते हैं तो 40 प्रतिशत को आप निकाल सकते हैं और 60 की आप पेंशन लगवा सकते हैं। वहीं, अगर आप बीच में ही अपना पैसा वापस लेना चाहते हैं तो आप इसे तीन शर्ताें पर ले सकते हैं। पहला अपका बच्चा पढ़ रहा हो, दूसरा, आपके बच्चे की शादी और तीसरा, कोई बीमार हो।