Rules Change : कल से बदल जाएंगे ये जरूरी नियम! जान लें वरना हो सकता है नुकसान
Jan 31, 2023, 20:08 IST
Dainik Haryana News : Union Budget 2023 : कल यानी 1 फरवरी के दिन वित्त मंत्री आत बजट को पेश करने जा रही हैं। आपकी जानकरी के लिए बता दें कि इस बार के बजट में कई ऐसे ऐलान हो सकते हैं जो आम आदमी पर सीधा असर डाल सकते हैं। कल से कई चीजों में बढ़ोतरी भी हो सकती है और कमी भी हो सकती है. RBI इस महीने की होने वाली रेपो रेट की घोषणा करने जा रहा है जिसके बारे मे आपको ध्यान से जानना जरूरी। अगर आप डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको जानकारी दे दें, बैंकों की और से इनके चार्ज को लेकर भी फैसला किया है और इस बार इनके चार्ज में भी बढ़ोतरी की जा सकती है। केनरा बैंक ने बढ़ाया डेबिट कार्ड का शुल्क : आपकी जानकरी के लिए बता दें कि केनरा बैंक ने 13 फरवरी से अपने डेबिट कार्ड के सर्विस चार्ज बढ़ जाएंगे। बैंक ने क्लासिक डेबिट कार्ड सालान फीस को 125 से बढ़ाकर 200 रूपये कर दिया गया है। प्लेटिनम, बिजनेस की 250,300 से बढ़ाकर 500 कर दिया गया है। बैंक से कार्ड बदलवाने वाली फीस को बढ़ाकर बैंक ने 50 से 150 रूपये कर दिया है। मैसेज अलर्ट के लिए बैंक पहले 15 रूपये लेता था जिसे अब वास्तविक कर दिया गया है। HDFC Bank ने भी बदले नियम : Canara बैंक की और से जानकारी मिल रही है कि मिलेनिया कार्ड के लिए रिवॉर्ड से जुड़ी शर्तों में भी बदलाव कर दिया गया है। बैंक का कहना है कि कार्ड धारक अब रिवॉर्ड प्वाइंट के लिए कीमत 70 प्रतिशत तक ही रिडीम करा सकते हैं, और बाकी का पैसा उनको अपने कार्ड से ही भुगतान करना होगा। Mutual से जुड़ी जरूरी बातें : म्यूचुअल फंड स्कीमों से अब निवेशक अगर पैसा निकलवा रहे हैं तो आपको एक दिन पहले ही पैसा मिल जाएगा। सभी टीम एक साइकिल को अपनाने जा रहे हैं जिसको टी2 का नाम दिया गया है। इस बात की जानकारी Mutal Fundने 27 जनवरी को ही ग्राहकों को दे दी थी। टैक्स की प्लानिंग की करें शरूआत : अगर आप भी अपनी वित्तीय प्लानिंग के बारे में सोच रहे हैं तो आपको अभी से ये प्लान कर लेना चाहिए। इसके लिए आप नेसनल पेंशन स्कीम, सुकन्या योजना, पब्लिक प्रोविडेंट फंड में निवेश करने के बारे में सोच सकते हैं। अगर आप इनकम टैक्स(Income Tax) से बचने के बारे में सोच रहे हैं तो आप इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80 डी के तहत हेल्थ इश्योरेंस करा सकते हैं। इसके लिए आपको 25 हजार रूपये की छूट मिल सकती है। 8 फरवरी को होगी मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक : आपकी जानकरी के लिए बता दें कि आने वाली 8 फरवरी को मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक होने जा रही है और इन पर कई ऐसे फैसले लिए जा सकते हैं जो आपको उपर असर डाल सकते हैं। एमपीसी ने 2022 में रेपो रेट में 2.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी जो रेट के बाद6.25 प्रतिशत हो गई थी।