{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Sahara Re-Fund Money: सहारा में जिनका पैसा फसा था, वापसी की तैयारी

 
Home Minister Amit Shah: सहारा का नाम बहुत पहले से ही चला आ रहा है। एक समय ऐसा था कि सहारा का नाम टीम इंडिया की जर्सी पर भी देखने को मिलता था। लंबे समय तक टीम इंडिया की जर्सी पर बने रहने के बाद सहारा ने टीम इंडिया का सहारा छोड़ दिया। Dainik Haryana News: #Sahara(ब्यूरो): लेकिन एक समय ऐसा आया की सहारा में बहुत से लोगों का पैसा फस गया था। काफी समय के बाद अब उन लोगों के लिए खुशी की खबर सामने आ रही है। अमित शाह की अध्यक्ष्ता में जिन लोगों का पैसा फसा था, अब उनका पैसा वापसी मिलने वाला है। इनके पैसे की वापसी के लिए एक पोर्टल सहारा रीफंड भी बनाया गया है। जिन लोगों का पैसा फसा था उनसे बात की गई तो उनहोंने बताया की उनका कितना पैसा फसा हुआ है साहारा में और कितने समय से फसा हुआ है। वारणसी से रवी सिंह से बात की तो उन्होंने बताया की उनका 1 करोड़ रूपये फसे हुए हैं। Read Also: Indian Railway : सिर्फ 20 रूपये में रेलवे दे रहा बेहतरीन भोजन, यात्रा करते समय रख ले ध्यान पोर्टल लांच होने के बाद इनवेस्टर के लिए पैसा वापसी की उम्मीद जागी है। बहुत से लोगों से बातचीत करने पर पता चला की लोगों के लाखों करोड़ों रूपये फंसे हुए हैं। सभी ने गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद किया। जिनका पैसा फसा था, उन लोगों का कहना है कि उनसे कहा गया है पहले 10 हजार रूपये इनवेस्टर के खाते में आएगा और इसके बाद सारा पैसा धीरे धीरे सारा पैसा उनके खाते में चला जाएगा। तो वहीं एक और एक निवेशक ने इसे सरकार का लोली पोप बताया। Read Also: Indian Railway : सिर्फ 20 रूपये में रेलवे दे रहा बेहतरीन भोजन, यात्रा करते समय रख ले ध्यान तो वहीं एक और निवेशक का कहना है कि उनके 5 लाख रूपये फसे हैं। उनको 10 हजार रूपये लेने के लिए 5 साल लग गए और अब तक एक पैसा भी नहीं मिला। अगर 10 हजार मिलेगें तो इसके बाद आगे आगे कितना पैसा आएगा और उसके लिए कितना इंतजार करना पड़ेगा, उनको नहीं लगता की उनका सारा पैसा वापस हो जाएगा। एक पोर्टल जो बनाया गया है। उसमें बताया गया है कि 45 दिन के अंदर अंदर लोगों के पैसे उन तक पहुचने शुरू हो जाएंगे। Read Also: HP News : हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से बाढ़ का कहर, पानी बह गया सब कुछ इसको लेकर साहारा में जिनका पैसा फसा था, उनके लिए एक उम्मीद की किरण दिखाई देने लगी है। बताया जा रहा है कि जल्द ही लोागों के पैसे वापसी की प्रकिर्या शुरू कर दी जाएगी। पोर्टल पर रजिस्टरेशन करने बाद ही आगे की कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी।