{"vars":{"id": "112803:4780"}}

SBI ग्राहकों की मौज, FD की ब्याज दरों में किया तगड़ा इजाफा

 
FD Rates : एक साल के ब्याज की बात की जाए तो बैंक नें एक साल की एफडी पर ब्याज की दरों को कम कर दिया है। जो 68 हो गई है। आपने एक साल के लिए एक लाख रुपए जमा अगर किए हैं तो उसमें 6975 रुपए ब्याज के बैंक दे रहा है जिसके बाद आपको एक साल में 1,0 6, 975 की राशि मिल जाएगी। Dainik Haryana News : SBI FD Rate Hike (नई दिल्ली) : अगर आप भी एसबीआई के ग्राहक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। एसबीआई देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है जिसने दो करोड से कम के निवेश वाली एफडी की ब्याज दरों में बढोत्तरी कर दी है। बता दें कि ये ब्याज की दरें 1,2,3 और 5 साल की मैच्योरिटी वाली एफडी की ब्याज दरों में बढोंतरी करी गई है। अगर आप भी एफडी (FD)पर ब्याज की दरों के बारें में जानकारी लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एसबीआई की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा वहां पर आपको सभी एफडी की दरों के बारे में जानकारी मिलगी।

एक साल में मिलेगा इतना ब्याज(Will get this much interest in one year)

एक साल के ब्याज की बात की जाए तो बैंक नें एक साल की एफडी पर ब्याज की दरों को कम कर दिया है। जो 68 हो गई है। आपने एक साल के लिए एक लाख रुपए जमा अगर किए हैं तो उसमें 6975 रुपए ब्याज के बैंक दे रहा है जिसके बाद आपको एक साल में 1,0 6, 975 की राशि मिल जाएगी। वहीं, दो साल की मैच्योरिटी वाली एफडी(FD) की बात की जाए तो उस पर आपको 7 प्रतिशत ब्याज मिलेगा और पूरे साल में 14,888 रुपए ब्याज के बनते हैं। यानी आपको 1,14,888 रुपए मैच्योरिटी के समय दिए जाएंगे।

3 साल की मैच्योरिटी(3 years maturity)

व इसमें आपको 6,50 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है। जिसमें तीन साल में आपको 21,341 का ब्याज मिलेगा जिसके बाद तीन साल में आपको 1,21,341 रुपए ब्याज के मिलेंगे।

4 साल की एफडी(4 year FD)

4 साल वाली एफडी(FD) की बात की जाए तो उसमें आपको 6,5 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा जिसके बाद 29,422 रूपये का ब्याज मिलेगा।

5 साल की एफडी पर ब्याज(Interest on 5 year FD)

पांच साल के ब्याज की बात की जाए तो इसमें आपको पांं साल में एक लाख रुपए की जमा राशि पर 38, 042 रूपए ब्याज के मिलेंगे।