{"vars":{"id": "112803:4780"}}

SBI में खाता रखने वालों के लिए बैंक ने किया अलर्ट जारी, चेक करें ताजा अपडेट

 
Bank Update : अगर बैंक लॉकर को 30 जून से पहले 50 फसदी और 30 सितंबर तक 75 फीसदी लोग एग्रीमेंट का नियम लागू करवा लेते हैं तो बैंक उनको कई और भी फायदे देगा जो ग्राहकों के हित में होंगे। नियमों में बदलाव के बाद सुरक्षा के भी फायदे बैंक की और से दिए जाएंगे। Dainik Haryana News :#New SBI Rules(ब्यूरो) : देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक जिसमें करोड़ों लोग खाता रखते हैं। अगर आपका भी एसबीआई बैंक में खाता है तो ये खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए क्योंकि बैंक की और से नए नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं जिसमें ग्राहकों को अलर्ट किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बैंक ने लॉकर से संबंधित नियमों में बदलाव किया है। एसबीआई बैंक(SBI Bank) ने अपने ट्वीट में लिखा है कि बैंक लॉकर से जुड़े नियमों को रीवाइज्ड कर दिया गया है। एसबीआई बैंक(SBI Bank) की और से रिवाइज्ड, सप्लीमेंट्री लॉकर एग्रीमेंट( Supplementary Locker Agreement) को जरी किया गया है। एसबीआई बैंक(SBI Bank) की और से जानकारी दी जा रही है कि जो भी लोग बैंक में लॉकर रखते हैं वो अपनी नजदीक की ब्रांच में जाकर रिवाइज्ड नियमों के अनुसार ही अपने लॉकर में बदलाव कर लें। आइए खबर में जानते हैं बाकि की जानकारी। READ ALSO : Home Business Idea : मोबाइल कंपनियां हर महीने दे रही 60 हजार कमाई करने का मौका, आज हर का दें अप्लाई

30 सितंबर से लागू होने जा रहे नए नियम :

दोस्तों बैंक का कहना है कि लॉकर से जुड़े नए नियमों को सितंबर महीने से लागू कर दिया जाएगा। आप इससे पहले अपने एग्रीमेंट को अपडेट करा लें। आपको अपने बैंक लॉकर के लिए अपनी पात्रता को दिखाना होगा उसके बाद ही आपको नए नियमों में शामिल किया जाएगा।

ग्राहकों को होंगे ये फायदे :

अगर बैंक लॉकर को 30 जून से पहले 50 फसदी और 30 सितंबर तक 75 फीसदी लोग एग्रीमेंट का नियम लागू करवा लेते हैं तो बैंक उनको कई और भी फायदे देगा जो ग्राहकों के हित में होंगे। नियमों में बदलाव के बाद सुरक्षा के भी फायदे बैंक की और से दिए जाएंगे। READ MORE : Haryana Government : हरियाणा सरकार ने किसानों के खाते में 181 करोड़ का मुआवजा किया ट्रांसफर, लिस्ट में चेक करें अपना नाम

जानें कैसे खुलवा सकते हैं बैंक में लॉकर?

इसके लिए आपको दो गवाहों की जरूत होगी। जिनकी उपस्थिति में ही बैंक (SBI Bank) में लॉकर को खोला जाना चाहिए। इस पूरी प्रक्रिया के दोरान आपकी वीडियों रिकॉर्ड की जाएगी। जो भी चीज आप बैंक में रखने जा रहे हो उसको बैंक(SBI Bank) के लॉकर में लिफाफे में बंद करके रखा जाएगा। इसके बाद अगर बैंक में किसी भी तरह की कोई चोरी होती है या कोई बैंक की लापरवाही होती है और आपके सामान को किसी भी तरह की हानि होती है तो नियमानुसार बैंक आपको इसका 100 गुना भुगतान करेगा।