{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Senior Citizen : सीनियर सिटीजन को रेल किराए में मिलने जा रही इतनी छूट, रेल मंत्री ने किया ऐलान!

 
Indian Railway News : सीनियर सिटीजन के लिए और पे्रग्नेंट महिलाओं के लिए स्लीपर क्लास में 6 लोअर बर्थ और कोच में पांच लोअर बर्थ, इसके अलावा 2 एसी में हर कोच में चार लोअर बर्थ दिए गए हैं। रेलवे मंत्री की और से कहा गया है कि अब सीनियर सिटीजन को और पे्रग्नेंट महिलाओं को लोअर बर्थ देने के लिए कहा गया है   Dainik Haryana News : Senior Citizens : अगर आप भी रेल में सफर करने वाले हैं तो ये सुचना आपके काम की है। अगर आपके घर में भी कोई सीनियर सिटीजन है तो ये सुचना उन लोगों को राहत देने वाली है। रेलवे अपने यात्रियों के लिए कई प्रकार की सुविधाएं लेकर आता रहता है जिससे ट्रेन में सफर करने समय किसी को भी कोई परेशानी ना हो।   जब भी हम ट्रेन में सफर करते हैं तो देखा होगा के काफी सारे ऐसे यात्री भी होते हैं जो बुजूर्ग होते हैं। रेलवे के और से सीनियर सिटीजन को काफी सारी सुविधाएं दी जाती हैं उनमें से एक है ट्रेन के किराए में मिलने वाली छूट जो बंद की जा चुकी है और अब सीनियर सिटीजन उसे दौबारा से बहाल करने की मांग कर रहे हैं। इसी को लेकर रेलवे मंत्री की और से बड़ा बयान सामने आया है जिसे हम आपको बताने जा रहे हैं। आइए खबर में जानते हैं पूरी जानकारी।   READ ALSO :  Haryana Weather News : हरियाणा के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, अगले 3 घंटे में हो सकती है झमाझम बारिश

पे्रग्नेंट महिलाओं को मिलने जा रही किराए में छूट :

  सीनियर सिटीजन के लिए और पे्रग्नेंट महिलाओं के लिए स्लीपर क्लास में 6 लोअर बर्थ और कोच में पांच लोअर बर्थ, इसके अलावा 2 एसी में हर कोच में चार लोअर बर्थ दिए गए हैं। रेलवे मंत्री की और से कहा गया है कि अब सीनियर सिटीजन को और पे्रग्नेंट महिलाओं को लोअर बर्थ देने के लिए कहा गया है या रेल में कोई भी लोअर बर्थ खाली होती है तो वो उसे दे दी जाए।   READ MORE : Urfi Javed: बदन पर रस्सी लपेटकर आई उर्फी जावेद लोगों को दिखा नया लुक

जानें कितनी मिलेगी किराए में छूट :

  किराए में छूट की बात की जाए तो पहले 60 साल से ज्यादा आयु के पुरूषों को 40 प्रतिशत की किराए में छूट दी जाती थी और 58 साल से ज्यादा आयु की महिलाओं को 50 प्रतिशत की किराए में छूट दी जाती थी। सरकार की और से दो साल पहले ही टिकटों पर 59,837 करोड़ रूपये की सब्सिडी भी दी गई थी।