{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Senior Citizens FD Rates In 2024 : बुजुर्गों को 701 दिन की FD पर मिलेगा इतने लाख का रिटर्न
 

FD Rates to Senior Citizens : आज के सयम में नौकरी के बाद में बुजुर्ग एफडी कराते हैं। ताकि वह अपने बूढापे को आसानी से गुजार सके अगर आप ऐसा करना चाहते हैं तो आज हम आपको ऐसी एफडी के बारे में बताएंगे जिसे आप को अधिक मुनाफा हो सकता हैं आइए जानते हैं इस एफडी के बारे में।
 
 

Dainik Haryana News,Senior Citizen (New Delhi): बैंक एफडी में पैसे को सुरक्षित माना जाता हैं अगर आप भी एफडी में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपकी के लिए बता दें की कई बैकों में 701 दिन कर(Fixed Deposit Interest Rate) एफडी पर बहुत अधिक ब्याज मिल रहा हैं। 

Read Also:Bank Fraud : बैंक से हो सकता है पूरा पैसा गायब, ना करें इस मैसेज पर क्लिक


देश के सीनियर सिटीजन इंसानों के लिए कई बैंक एफडी पर बेहद शानदार ब्याज दे रहे हैं। भारत में वरिष्ठ नागरिकों के लिए एफडी पर ब्याज दर समान्य नागरिकों के मुकाबले अधिक होती हैं। अलग-अलग बैंक अधिक ब्याज दर की पेशकश कर ग्राहकों को अपनी और आकर्षित करते हैं। बैंक बुजुर्गों को एफडी पर सामान्य से 0.50 फीसदी अधिक ब्याज ऑफर करते हैं। कुछ बैंकों ने 3 फरवरी 2024 को अपनी एफडी में कुछ बदलाव किया हैं। 

स्मॉल फाइनेंस बैंक(Small Finance Bank)


स्मॉल फाइनेंस बैंक (Small Finance Bank) आम तौर पर बड़े बैंकों की तुलना में अधिक ब्याज ऑफर करते हैं। यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक में वरिष्ठ नागरिक 1,001 दिनों की एफडी (FD पर 9.50 फीसदी तक का ब्याज हासिल कर सकते हैं। बैंक ने 2 फरवरी 2024 को ब्याज दरों में बदलाव किया था।


बैंक बुजुर्गों को छह महीने से अधिक से लेकर 201 दिन की एफडी पर 9.25 फीसदी तक की दर से ब्याज ऑफर करता है। 501 दिन की एफडी  पर बैंक बुजुर्गों को 9.25 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। 701 दिनों की फिकस्ड डिपॉजिट (FD interest rate)  पर यूनिटी बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 9.45 प्रतिशत की दर से ब्याज की पेशकश करता है।


पंजाब एंड सिंध बैंक(Punjab and Sindh Bank)

पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab and Sindh Bank) ने 1 फरवरी को दरों में बदलाव किया है। 444 दिनों की एफडी पर पंजाब और सिंध बैंक 8.10 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा हैं। ये स्पेश एफडी 31 मार्च 2024 तक वैध हैं।


करूर वैश्य बैंक (Karur Vysya Bank)


करूर वैश्य बैंक (Karur Vysya Bank) वरिष्ठ नागरिकों को अपनी 444 दिनों की एफडी पर मैक्सिमम 8.00 फीसदी तक दर से ब्याज ऑफर कर रहा हैं। यह दर 1 फरवरी 2024 से लागू हो चुकी हैं।

Read More:Bank Savings Account: बैंक अकाउंट कितने पैसे रखने चाहिए,आया नया नियम


पंजाब नेशनल बैंक(Punjab National Bank)

वरिष्ठ नागरिकों को 400 दिनों की एफडी पर मैक्सिमम 7.75 फीसदी की दर से ब्याज मिल सकता हैं। बैंक ने 1 फरवरी 2024 को एफडी की अरों में बदलाव किया हैं। पंजाब नेशनल बैंक ने सामान्य, वरिष्ठ नागरिकों को 300 दिनों की एफडी की दरों में 80 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया हैं। ये डिपॉजिट वरिष्ठ इंसानों के लिए 7.55 फीसदी और अति वरिष्ठ इंसानों के लिए 7.85 फीसदी की दर से रिटर्न की गारंटी देता हैं।