{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Share Market : 10 हजार के शेयर ने निवेशकों को दिया 8 लाख रूपये का रिटर्न, निवेशकों की भर दी झोली

 
Stock Price : अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो ये खबर आपके काम की है। शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है जी हां, एक 10 हजार रूपये के शेयर ने निवेशकों को आठ लाख रूपये का रिटर्न दिया है। आइए जानते हैं इस शेयर के बारे में। Dainik Haryana News,Multibagger Stock(New Delhi): जब भी कोई शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो एक बार ये हमारे दिमाग मे जरूत आता है कि पैसा डूब भी सकता है। ऐसे में कुछ शेयर नुकसान करा देते हैं तो कुछ शेयर ऐसे भी होते हैं जो निवेशकों की चांदी बना देते हैं। ऐसे ही एक शेयर के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जिसने लाखों रूपये का मुनाफा दिया है। जब भी आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो लंबे समय के लिए ही निवेश करना चाहिए। दरअसल, जिस कंपनी के शेयर की हम बात कर रहे हैं वह 'केमिकल कंपनी' का शेयर है जो भारत रसायन स्टॉक( bharat chemical stock), जिसने 10 हजार के बदले 8 लाख रूपये का ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। READ ALSO :Free Ration Yojana : अब सिर्फ इन्हीं लोगों को 1 साल तक मिलेगा फ्री राशन, चेक करें अपना नाम

जानें शेयर के प्राइज?

इस कंपनी के शेयर का आज हम आपको 112 रूपये से लेकर 9 हजार रूपये तक का सफर बताने जा रहे हैं। शेयर की 10 सालों के रेट की बात की जाए तो साल 2013 को कंपनी के शेयर की कीमत 112.10 रूपये थी। अगले साल 21 नवंबर 2014 को शेयर की कीमत 827.35 रूपये थी, 13 नवंबर 2015 को शेयर की कीमत 983.45 रूपये थी। इसके बाद अगले पांच सालों में शेयर की कीमत हजारों में पहुंच गई है और निवेशकों को 8 लाख रूपये तक का रिटर्न दिया है। पहले निवेशकों को थोड़ी निरासा हुई और बाद में लंबे समय के लिए किए गए निवेश वालों को तगड़ा मुनाफा हुआ है। 13 नवंबर 2023 को शेयर में 0.26 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है जिसके बाद शेयर की कीमत 9011 रूपये पर रह गई। कंपनी का शेयर 52 वीक का हाई लेवल 10,827.70 रूपये है। स्टॉक का 52 वीक का लो-लेवल 8,280 रुपये है. READ MORE :Free Ration Yojana : अब सिर्फ इन्हीं लोगों को 1 साल तक मिलेगा फ्री राशन, चेक करें अपना नाम

कितना है कंपनी का मार्केट कैप?

कंपनी के मार्केट कैप की बात की जाए तो सुबह 1.15 पर 9120 रूपये पर खुला था। दिन में 9184.65 रूपये के हाई लेवल पर था। जबकि इसने 8,911.65 रुपये के लो लेवल को भी छुआ. Bharat Rasayan कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 3,740 करोड़ रूपये है ये केमिकल ये संबंधित रिसर्च से पता चला है।