{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Share Market : 10 हजार के शेयर ने निवेशकों को दिया1.4 लाख रूपये का धमाकेदार रिटर्न

 
Stock Market : अगर आप भी शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो ये खबर आपके काम की है। आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने निवेशकों को 1.4 लाख रूपये का रिटर्न दिया है। आइए खबर में जानते हैं इस शेयर के बारे में। Dainik Haryana News,Tata Technology(चंडीगढ़): टाटा टेक्नोलॉजी ने अपने शेयर से लोगों को मालामाल कर दिया है। टाटा गु्रप देश का काफी बड़ा बिजनेस है। कंपनी ने अपने निवेशकों को 10 साल में 1400 प्रतिशत का रिटर्न दिया है यानी आपको 10 हजार के बदले में 1.4 लाख रूपये का रिटर्न दिया है। यही वो शेयर है जिसने राकेश झुनझुनवाला को बिग बुल बनाया था। टाटा कंपनी का मार्केट कैप तीन लाख करोड़ पार कर दिया है और महज ही 10 सालों में करोड़ों रूपये का रिटर्न दिया है। READ ALSO :Cyber Crime: सस्ती Fortuner कार के चक्कर में डाक्टर से ठगे गए लाखों पिछले साल में ही इसमें 30 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।टाइटन एक डाइवर्सिफाइड कंज्यूमर कंपनी है। देश में घड़ी और जूलरी इंडस्ट्री में क्रांतिकारी बदलाव का श्रेय इसी कंपनी को दिया जाता है। कंपनी की वॉच, जूलरी और आईकेयर सेगमेंट मौजूदगी है। टीटीएम बेसिस पर इसका ईपीएस 38 है और अभी ये 88.6 के पीई के साथ ट्रेडिंग कर रहा है।

जानें कितनी होगी कीमत?

READ MORE :Viral News : 65 साल के व्यक्ति ने पहली कलास में लिया दाखिला, वजह जान हो जाएंगे हैरान प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 52.9 परसेंट है लेकिन बाकि 42.1 परसेंट हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। पब्लिक शेयरहोल्डर्स में से 5.28 प्रतिशत हिस्सा म्यूचुअल फंड के पास और 18.2 प्रतिशत विदेशी निवेशकों के पास है। सितंबर महीने में कंपनी के नेट लाभ की बात की जाए तो वह 940 करोड़ रूपये रहा और इसी तरह ऑपरेशंस से रेवेन्यू भी 34 परसेंट की तेजी के साथ 11,660 करोड़ रुपये रहा। टाइटन का शेयर शॉर्ट से मीडियम टर्म में 3578 से 3660 रूपये तक पहुंच सकता है। पिछले सत्र में यह 0.25 परसेंट की गिरावट के साथ 3398.60 रुपये पर बंद हुआ था।