{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Share Market : 4 महीने में ही निवेशकों को दिया 269 प्रतिशत का रिटर्न, मालामाल हो गए शेयरधारक

 
Multibagger Stock Price Hike : अगर आप भी शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो ये खबर आपके काम की है। आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने महज चार ही महीनों में 269 प्रतिशत का तगड़ा लाभ दिया है। आइए जानते हैं इस शेयर के बारे में। Dainik Haryana News,Smallcap company Alfalogic Industries Share Price(ब्यूरो): जब भी शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो वहां दोनों चीजें होती है, पैसा जा भी सकता है और आप करोड़पति भी बन सकते हैं। हाल ही में एक मल्टीबैगर स्टॉक ने निवेशकों के साथ कुछ ऐसा ही किया है और वो मालामाल हो गए हैं। स्मॉलकैप कंपनी अल्फलॉजिक इंडस्ट्री( Smallcap company Alfalogic Industries Share Price) ने निवेशकों को पिछले चार ही महीनों में लाखों रूपये का फायदा करा दिया है। READ ALSO :Rojgar Mela : रोजगार मेले में 24 कंपनियां करने जा रही 4,490 पदों पर भर्ती, इन युवाओं को मिलेगा मौका जुलाई 2023 में इस कंपनी का शेयर 95 रूपये पर था और अब 30 नवंबर को ताबड़तोड़ बढ़ोतरी के साथ 355.30 रूपये पर कारोबार कर रहा है। इस शेयर ने तो निवेशकों की चांदी बना दी है। स्मॉलकैप कंपनी अल्फलॉजिक इंडस्ट्री( Smallcap company Alfalogic Industries Share Price) ने 1.1 के रेसियो में बोनस देने का ऐलान किया है। कंपनी ने अक्टूबर 18 को होने वाली बोर्ड मीटिंग में ही इस बोनस की घोषणा कर दी थी। स्मॉलकैप कंपनी अल्फलॉजिक इंडस्ट्री( Smallcap company Alfalogic Industries Share Price) का शेयर आज बोनस रिकॉर्ड पर कारोबार कर रहा है। स्मॉलकैप कंपनी अल्फलॉजिक इंडस्ट्री का आईपीओ 3 जुलाई 2023 को खुला था, 6 जुलाई तक खुला रहा था। आईपीओ का प्राइज 96 रूपये पर था। लेकिन कुछ दिन बार आईपीओ में उछाल देखने को मिला और रेट 355.30 रूपये पर पहुंच गया। इस कंपनी में अपना पैसा लगाने वाले निवेशकों की तो माना झोली ही भर गई है। READ MORE :Haryana Group D Exam : इन दिन आएगा हरियाणा ग्रुप डी की परीक्षा का रिजल्ट!