{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Share Market : 6 महीने में इस शेयर ने दिया 1100 प्रतिशत का रिटर्न, क्या आपने भी किया था निवेश

 
Stock Market News : जैसा की आप जानते हैं आज के समय में शेयर बाजार का क्रेज काफी तेज होता जा रहा है। बहुत से लोग शेयर बाजार में निवेश करते हैं लेकिन जरूरी नहीं होता कि हर एक व्यक्ति को शेयर बाजार में फायदा मिले। आज हम आपको ऐसे शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने महज ही महीने में 1100 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। तो चलिए जानते हैं इस शेयर के बारे में। Dainik Haryana News,Multibagger Stock (चंडीगढ़): आज हम आपको ऐसे शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं जो पिछले तीन सालों से रॉकेट बना हुआ है। 'बालाजी इंडस्ट्री लिमिटेड'( Balaji Industry Limited) ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। जी ये शेयर महज ही 16 रूपये से 624 तक पहुंच गया है जिसके बाद निवेशकर मालामाल हो चुके हैं और करोड़पति बना दिए हैं। READ ALSO :Jokes: जबरदस्त फनी जोक्स लेकर आए हैं साल 2020 अक्टूबर को शेयर की कीमत की बात की जाए तो वह 15.95 थी, शुक्रवार के दिन ही कंपनी के शेयर में तेजी आई और वह 624.80 रूपये के लेवल पर पहुंच गया था। 52 वीके के हाई प्राइज की बात की जाए तो 625.05 रूपये पर था। कंपनी का मार्केट कैप 10,024.93 करोड़ रूपये है। 6 महीने में ही निवेशकों को 1100 प्रतिशत का निवेश मिल चुका है जिसके बाद 1300 प्रतिशत तक कमाई कर रहे हैं। पिछले महीने की बात की जाए तो भी शेयर ने 50 फीसदी तक का रिटर्न निवेशकों को दिया था।

10 हजार के बने 4 लाख :

READ MORE :Dhirendra Shastri : धीरेंद्र शास्त्री इस दिन इस शहर में लगाने जा रहे दरबार, भक्तों की उमड़ेगी भीड़ जब तीन साल पहले शेयर की कीमत 16 रूपये थी और उस समय जिसने भी 10 हजार रूपये का निवेश किया था आज उनको शेयर ने 3.92 लाख रूपये का रिटर्न दिया है। अगर आपने भी इसमें पैसा लगाया है तो मानो आपकी लॉटरी ही लग गई है।