{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Share Market : निवेशक की हुई मौज, 21 प्रतिशत चढ़ा ये शेयर

 
Stock Market News : अगर आप भी शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो ये खबर आपके काम की है, क्योंकि आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने निवेशकों को 21 प्रतिशत का रिर्टन दिया है। आइए खबर में जानते हैं इस शेयर के बारे में पूरी डिटेल से। Dainik Haryana News,Happy Forgings Stock(चंडीगढ़): शेयर बाजार एक ऐसा बाजार है जहां पर लोगों को नुकसान भी हो जाता है और कुछ शेयर ऐसे भी होते हैं जो निवेशकों को मालामाल कर देते हैं। ऐसे ही एक शेयर के बारे में हम बताने जा रहे हैं जो निवेशकों को 21 प्रतिशत के रिटर्न के साथ मालामाल कर दिया है। शेयर मार्केट में आज 'हैप्पी फोर्जिंग्स के स्टॉक' की लिस्टिंग हो गई है. ऑटो कंपोनेंट सेक्टर की कंपनी ने पहले दिन ही निवेशकों को मालामाल कर दिया है. इस कंपनी का इश्यू प्राइस करीब 850 रुपये था. वहीं, स्टॉक की इरए पर लिस्टिंग 1,001.25 रुपये पर हुई जोकि इश्यू प्राइस से 17.79 फीसदी ज्यादा है. वहीं, दिन में कारोबार के दौरान ये स्टॉक 27.98 फीसदी की बढ़त के साथ 1,087.85 के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया. READ ALSO :Innovation Center : भारत बन सकता है विश्व का बड़ा ‘इनोवेशन सेंटर’, भारत जीपीटी बनाएंगे Jio and IIT इसके अलावा NSE पर कंपनी का स्टॉक 17.64 फीसदी की बढ़त के साथ 1,000 रुपये पर लिस्ट हुआ. हैप्पी फोर्जिंग्स लिमिटेड का शेयर आज पहले ही दिन 21.27 फीसदी यानी 180.80 रुपये की बढ़त के साथ 1030.80 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ है.

82.04 गुना सब्सक्राइब हुआ था IPO :

READ MORE :Haryana Latest News : हरियाणा में अब इतने दिनों में भरना होगा बिजली, चेक कर लें समय हैप्पी फोर्जिंग्स कंपनी की शुरूआत साल 1979 जुलाई में हुई थी। यह कंपनी मैन्यूफैक्चरिंग व डिजाइन से जुड़ी हुई है। काफी बड़ी कंपनियों के साथ कंपनी का नाम जुड़ा हुआ है। हैप्पी फोर्जिंग्स के आईपीओ( Happy Forgings IPO) की बात की जाए तो वह 82.04 गुना सब्सक्राइब हुआ था। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी के 1,008.6 करोड़ रूपये के आईपीओ में 400 करोड़ रूपये के नए शेयर जारी किए गए हैं। इसमें 71,59,920 शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) भी शामिल है. आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 808-850 रुपये प्रति शेयर था.