{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Share Market : निवेशकों की बनी चांदी, 1 लाख के बना दिए 70 लाख

 
Multibagger Stock : शेयर मार्केट में निवेश करने वाले निवेशकों की इस बार मानों चांदी बन गई है। आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने निवेशकों को 70 लाख रूपये का रिटर्न दिया है। आइए जानते हैं इस शेयर के बारे में। Dainik Haryana News,Share Market(चंडीगढ़): जब भी कोई शेयर बाजार में निवेश करता है तो पैसे डूब जाने का भी खतरा होता है और मालामाल भी आप हो सकते हैं। इस बार निवेशकों की किस्मत चमक गई है और एक लाख रूपये के 70 लाख बना दिए हैं।इस शेयर में अगर किसी ने 10 साल पहले एक लाख रूपये का निवेश किया था तो आज उसे 7 हजार प्रतिशत का रिटर्न मिला है। यानी एक लाख रूपये के 70 लाख रूपये निवेशकों को मिल गए हैं। पिछले 5 साल के दौरान शेयर 127 प्रतिशत, 3 साल में 230 प्रतिशत रिटर्न दिया है। READ ALSO :Thumb Shape Astrology : हाथ के अंगूठे से जानें अपना भविष्य, कैसा है आपके हाथ का अंगूठा एस्टेक कंपनी( Astec Company) की स्मॉलकैप की बात की जाए तो वह दो हजार करोड़ रूपये का है। एग्रोकेमिकल एक्टिव इनग्रेडिएंट्स, थोक, फॉर्मूलेशन और मध्यवर्ती प्रोडक्ट( Agrochemical Active Ingredients, Bulk, Formulations and Intermediate Products) के निर्माण में लगी है.यह कंपनी दुनिया के 18 देशों में निर्यात करती है। सितंबर 2023 में आंकड़ों को जारी किया था जिसमें 112 करोड़ रूपये का लाभ हुआ था। साल 2022 की बात की जाए तो कंपनी का लाभ 204 करोड़ रूपये था। पिछले साल कंपनी का शेयर 41 प्रतिशत की कमी पर दिखाई दे रहा था। 52 वीक का टॉप 2030 रूपये और 52 वीक का लो प्राइज 1500 रूपये देखा जा रहा है। शुक्रवार को बंद हुए कारोबारी दिन में शेयर की कीमत की बात की जाए तो वह 1171.80 रूपये थी। कंपनी 16 अगस्त 2010 से 26 जुलाई 2023 तक 13 बार डिविडेंट का ऐलान कर चुकी है। READ MORE :Big Boss 17: तहलका के बाहर होने के बाद बिग बास से नराज हुई उनकी फैमली