{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Silver Price Hike : 3200 रूपये महंगी हुई चांदी, चेक करें गोल्ड के भाव

 
Gold- Silver Price : सोना-चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट देखने के बाद आज दोनों धातुओं की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। चांदी की बात की जाए तो 3200 रूपये की तेजी के साथ करोबार कर रही है। आइए चेक करते हैं गोल्ड के ताजा रेट। Dainik Haryana News,Gold Today Price(नई दिल्ली): इस सप्ताह सोने की कीमतों में थोड़ी तेजी देखने को मिल रही है लेकिन चांदी की कीमतों में अचानक से जोरदार तेजी आई है। सोने की बात की जाए तो 325 रूपये की तेजी आई है और चांदी में 3248 रूपये प्रति किलोग्राम की तेजी के साथ कारोबार कर रही है। यानी देखा जाए तो चांदी की कीमतों में सोने के मुकाबले ज्यादा तेजी आई है। सप्ताह के आखिरी दिन सोने का रेट 58,670 रूपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 73,695 रूपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। READ ALSO :New Government Seheme Launch : केंद्र सरकार अगले महीने लॉन्च करने जा रही नई योजना, इन लोगों को होगा लाभ

चेक करें पूरे सप्ताह के रेट :

पूरे सप्ताह की बात की जाए तो सोमवार को सोने का भाव, 58,345 रूपये प्रति 10 ग्राम, मंगलवार को 58,548 रूपये, बुधवार को 58,605, गुरूवार को 58,787 रूपये, शुक्रवार को 58,670 रूपये प्रति 10 ग्राम पर रहा।

जाने ग्लोबल मार्केट में चमकिली धातुओं के रेट?

READ MORE :Sachin Meena : सचिन मीणा सीमा के बच्चों का पापा नहीं भाई है, धर्मगुरु आस्था मां ने क्यों कही ये बात सूत्रों का कहना है कि ग्लोबल बाजार में सोने के रेट 1914.60 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर करोबार कर रहा है। चांदी भी 24.14 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर है। एक्सपर्ट का कहना है कि इस समय चांदी में निवेश करने का मौका है। चांदी अभी भी रिकॉर्ड लेवले से 50 फीसदी नीचे बनी हुई है। बताया जा रहा है कि चांदी दो से तीन सालों तक 20 डॉलर तक बनी रहेगी और आने वाले समय में 100 से 500 डॉलर तक जाएगी।