Small Business Ideas : छोटे से कमरे से शुरू करें कमाल का बिजनेस, हर माह 1 लाख तो कहीं नहीं गए
Mar 7, 2023, 14:45 IST
Dainik Haryana News : (नई दिल्ली) : अगर आप किसी बिजनेस को करने के बारे में सोच रहे हैं जिससे हर महीने की कमाई लाखों रूपये होती है। ऐसे ही एक बिजनेस के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जो महज ही 10x10 के कमरे में आप शुरू कर सकते हैं. और हर महीने 1 लाख रूपये की कमाई तो आपकी कहीं नहीं गई। हम बात कर रहे हैं कॉर्डिसेप्स मिलिटरिस मशरूम( cordyceps militaris mushroom) को बिजनेस जिसको आप एक छोटे से कमरे में लैब बनाकर शुरू कर सकते हैं ये भी पढ़ें : इन 5 बैंकों ने बढ़ाई RD पर ब्याज की दरें, खुशी से उछल रहे ग्राहक । वैसे तो मशरूम की खास किस्म हिमालय में पाई जाती है पर आज कल हमारे यहां पर भी पाई जाती है। लोग इस बिजनेस से हर महीने 4 लाख रूपये कमाने का दावा भी कर रहे हैं तो आप शुरू में 1 लाख तो कमा ही सकते हैं। ये भी पढ़ें : Business Tips : ये महिला खुद खेती कर साल के कमा रही 25 लाख, दूसरों के लिए बनी प्रेरणा इसे शुरू करने से पहले आपको किसी भी प्लेटफॉर्म से सीख लेना होगा और उसके बाद ही आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसकी एक किलो की कीमत 1 लाख रूपये के करीब होती है।