Small Business Ideas : 3 घंटे में 45 हजार रूपये का लाभ देता है ये बिजनेस
May 2, 2023, 14:28 IST
Home Business Ideas : चाइनीज फूड( chinese food) को बनाने की इस मशीन की कीमत की बात की जाए तो वह 60 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक की आ सकती है। इस मशीन को आप एलपीजी गैस सिलेंडर( lpg gas cylinder) से चला सकते हैं और ऑनलाइन ऑडर करके या किसी दुकाने भी आप इस खरीदते हैं। Dainik Haryana News :#Business Ideas (नई दिल्ली) : सिर्फ सिक्ल से ही कोई भी बिजनेस नहीं चलता है। अगर किसी भी बिजनेस में मेहनत और समय नहीं दिया जाता है। तो कोई भी चांस ही नहीं है कि वो बिजनेस आगे जाकर तरक्की करेगा। अगर आप भी बिजनेस करने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको 3 घंटे में ही काम करके 45 हजार रूपए का नेट प्रॉफिट कमा सकते हैं। जिस बिजनेस की हम बात कर रहे हैं वो चाइनीज फूड का बिजनेस है। इस बिजनेस का आप सटाॅल लगा सकते हैं इसके बिजनेस की मशीन को वोक कुकिंग मशीन कहा जाता है। इस मशीन में आप अपने आप ही चाउमीन, बर्गर, मंचूरियन, फ्राइड राइस बना सकते हैं।