{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Small Business : नौकरी में नहीं हो रहे खर्चे पूरे, शुरू करें ये बिजनेस और कमाएं हर माह 50 हजार

 
Dainik Haryana News : Business Tips : आज के समय में यो तो लोगों को नौकरी नहीं मिल रही है। अगर मिली है तो सैलरी कम होने के कारण खर्चे पूरे हो रहे हैं। लेकिन, अब आपको किसी भी बात की टेंशन लेने की जरूत नहीं है.       क्योंकि, हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको आज नौकरी के साथ शुरू कर हर महीने 50 हजार रूपये की कमाई कर सकते हैं। सबसे खास बात सरकार भी इस बिजनेस को करने के लिए आपको मदद दे रही है। आइए खबर में जानते हैं पूरी जानकारी।   READ ALSO : Property Rates : 7 शहरों में प्रोपर्टी के रेट सातवें आसमान पर, घर खरीदारों को हुई परेशानी टेंट हाउस बिजनेस को करें शुरू :       टेंट हाउस का बिजनेस( tent house business) एक ऐसा बिजनेस है जिसका कभी ऑफ सीजन (Of Season)नहीं होता है। हर किसी के घर में शादी या फिर कोई और प्रोग्राम होता ही रहता है। इस बिजनेस को शुरू करने में आपको 4 लाख रूपये का खर्च आता है जिसमें 1 लाख रूपये में आपका 500 वर्ग फउट बिल्डिंग शेड आएगा.   READ MORE : Instagram वालों के लिए बड़ी सुचना, Log Out हो सकता है अपका अकाउंट   और बाकि के 3 लाख का आपको बर्तन, कुर्सी, पंखे, रस्सी आदि कई और चीजें जिन पर 3 लाख रूपये का खर्च आता है। जो लोग इस बिजनेस को कमा रहे हैं उनको कहना है कि वो हर साल के 1.5 लाख रूपये बचा लेते हैं। इसलिए आप भी इस बिजनेस को आज शुरू कर सकते हैं।