{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Solar Panel : घर की छत पर लगवा लें सोलर पैनल, सरकार दे रही जबरदस्त सब्सिडी

 
Dainik Haryana News : Solar Panel On The Roof : सर्दी का मौसम समाप्त हो चुका है और आने वाला समय भयंकर गर्मी का होने वाला है। ऐसे में गर्मी के मौसम में हमारे घर में पंखे, कूलर, ऐसी और भी कई प्रकार के बिजली के सयंत्र(Power Plant) चलते हैं और ऐसा करने से हमारे बिजली का बिल काफी ज्यादा होता है।       अगर आप भी अपने घर में आने वाले बिजली बिल को कम करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको आज ही अपने घर की छत पर सोलर पैनल को लगवा लेना चाहिए। सरकार की और से ये कई योजनाएं चलाई जाती है जिन पर सरकार की और से सब्सिडी भी दी जा रही हैं। आइए खबर में जानते हैं सरकार कितनी दे रही सब्सिड।   Read Also: Best Books Of The World : दुनिया की 10 खास किताबें, जिन्हें पढ़कर मिलेगी जिंदगी की सीख   सरकार द्वारा चलाई गई ये योजनाएं नवीकरणी ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत आता है। सरकार की और से सोलर पैनल को घर की छत पर लगवाने के लिए ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा दिया जा रहा है और ऐसे में आप 40 प्रतिशत की छूट पर घर की छत पर सोलर पैनल को लगवा सकते हैं।     25 सालों तक नहीं देना होगा बिजली बिल :   Read Also: Update : जानिए, क्या होता है जंक्शन, सेंट्रल और टर्मिनल?   आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2 किलो वॉट के सोलर पैनल के लिए आपको 20 वर्ग मीटर की जगह की आवश्यकता होगी। इसके लिए आप अगर एक बार सोलर पैनल को छत पर लगवा लेते हैं तो उसकी उम्र 25 साल की होती है और 25 सालों तक आपको बिजली बिल से छुटकारा मिल सकता है। अगर आपको ज्यादा डिस्काउंट चाहिए होता है तो आपको डिस्कॉम के ही पैनल को लगवाना चाहिए ऐसा करने से आपको काफी फायदे होते हैं। और इनकी लाइफ भी ज्यादा होती है।     क्या है योजना :       अगर आप सोलर पैनल को लगवाने का प्लान बना रहे हैं तो यह वैसे तो आपको 1.20 लाख रूपये का पड़ता है लेकिन अगर आपको सरकार की और से 40 प्रतिशत की छूट मिल जाती है तो 48 हजार रूपये की छूट मिलेगी और इससे आपको महज ही 72 हजार रूपये में सोलर पैनल मिल जाएंगे।