{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Special Trains : त्योहार के मौके पर चलेंगी इतनी स्पेशल ट्रेनें, ऐसे करें कंफर्म टिकट की बुकिंग!

 
Indian Railway : जैसा की आप जानते हैं त्योहारों का सीजन चल पड़ा है और सभी बाहर रहने वाले त्योहारों पर अपने घर में आएंगे। ऐसे में ट्रेनों में किसी भी तरह की भीड़ ना हो इसके लिए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है। आइए जानते हैं कौन सी ट्रेनों को चलाया जाएगा। Dainik Haryana News,Anand Vihar Terminal Jayanagar Special (New Delhi): अक्टूबर और नवंबर के महीने में काफी सारे त्योहार आएंगे। ऐसे में लोग अपने घर आने के लिए ट्रेन में टिकट को बुक करने करने के लिए तैयारी कर रहे हैं ताकि सही से बैठकर अपने घर जाया जा सके। हर रोज भारतीय ट्रेन में करोड़ों लोग सफर करते हैं। रेल का सफर सबसे ज्यादा सस्ता और आरामदायक माना जाता है। ऐसे में जो लोग दूर रहते हैं वो अपने घर जाने के लिए ट्रेन का सफर ही सही मानते हैं। READ ALSO :Aaj Ka Rashifal : जाने आज कैसा रहेगा आपका दिन सभी अपने घर जाने के लिए ट्रेन की टिकट बुक करते हैं और सही समय पर अपने घर पहुंचना चाहते हैं। दीपावली और छठ आने वाली हैं जिनके मौके पर ज्यादा भीड़ लगती है। इसी के लिए रेलवे ने कई ऐसी ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है जिसमें आप आराम से सफर कर सकते हैं। रेलवे ने बिहार जाने के लिए दिल्ली से कई ट्रेनों को चलाया है ताकि छठ पर सही समय पहुंचा जा सके। इसके अलावा दिल्ली और यूपी के लिए भी कई स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं। सरकार की इस पहल से लोगों को काफी मदद मिलेगी और आराम से अपने परिवार के साथ त्योहार मना सकेंगे।

जानें कौन सी ट्रेनों का हुआ संचालन?

READ MORE :Fact Cheek:ऐसा कौनसा शहर है जहां की घडियां नहीं बजाती कभी भी 12 Train 1 – Anand Vihar Terminal Jayanagar Special (04060/04059) Train 2 – Anand Vihar Terminal Gorakhpur Special (04488/04487) Train 3 – Anand Vihar Terminal Jogbani Special (04010/04009) Train 4 – Anand Vihar Terminal Saharsa Special (01664/01663) Train 5 – New Delhi Darbhanga Special (04012/04011) Train 6 – Muzaffarpur Express Special (05271/05272)