Success Story : 18 साल की आयु में ही 16 स्कूलों ने किया रिजेक्ट, आज कमाता है दो करोड़
Oct 14, 2023, 16:13 IST
Success Story Of A Man : जब कभी कोई कुछ बड़ा करने की सोचता है तो लोग भी उसको पागल कहने लगते हैं। ऐसा ही एक सख्श के साथ हुआ जिसको 16 स्कूलों ने दाखिला नहीं दिया था लेकिन आज वो दो करोड़ रूपये सैलरी लेते हैं। आइए जानते हैं इनकी सफलता की कहानी। Dainik Haryana News,Stanley Zhong Success Story(ब्यूरो): जब किसी बड़ी कंपनी में हम काम करने व नौकरी लेने की सोचते हैं तो काफी मेहनत के बाद ही वहां नौकरी करनी पड़ती है। वहां पर नौकरी लेने के लिए बहुत से नंबर और हर एक चीज में परफेक्ट होना पड़ता है, तभी जाकर हम नौकरी ले सकते हैं। ऐसी ही एक कहानी हम अमेरिका के Stanley Zhong की बताने जा रहे हैं। वो अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहते हैं। READ ALSO :Business Idea : हर महीने करनी है 40 हजार की कमाई तो शुरू करें ये बिजनेस और अपने हाई स्कूल की पढ़ाई गुन हा ई स्कूल में करी। इस लड़के ने कालेज में एडमिशन लेने के लिए स्टाइलिस्ट एडमिशन टेस्ट दिया जिसमें उसके 1600 में से 1590 नंबर आए जहां उनको किसी भी स्कूल में दाखिला मिल सकता था। उन्होंने, साल 2020 में स्टार्ट अप किया था। साल 2020 में साइनिंग स्टार्ट अप Rabitsing.com इनको पैसा एडस से मिलता है और यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीडेल ने उनकी ऐप्लिकेशन को स्वीकार किया था। जब वो 18 साल के हुए तो गूगल ने उनको L4 साफ्टवेयर कंपनी में जाॅब ऑफर किया था। आज उनकी कमाई दो करोड़ रूपये से भी ज्यादा है। READ MORE : Yhudi History : भारत में पहली बार कब आए थे यहूदी, कितनी है इनकी संख्या