{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Success Story : 4 महीने में होगी 32 लाख की कमाई, अभी से शुरू कर दें ये खेती

 
Farmer Success Story : देशभर का किसान खेती से अपना जीवन यापन करता है। पारंपरिक खेती से लोगों को कमाई कम हो रही है। इसलिए आज हम आपको एक ऐसी खेती के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से आपको चार ही महीने में 32 लाख रूपये की कमाई करा सकती है। आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं किसान की सफलता की कहानी। Dainik Haryana News,Success Tips (ब्यूरो): आज हम आपको महाराष्टÑ के लातूर जिले के रहने वाले एक किसान की सफलता की कहानी बताने जा रहे हैं जिसका नाम, मंगेश शिवराजअप्पा धनासुरे है। इस किसान ने पपीते की खेती करके ही अपनी किस्मत को चमकाया है। उनकी कमाई को देखकर आसपास के किसान भी खेती कर रहे हैं और कमाई कर रहे हैं। READ ALSO :International Animal Fair : पशु मेले में भैंसे पर लगी 11 करोड़ रूपये की बोली, देखें तस्वीर

2022 में शुरू करी थी खेती:

किसान ने सबसे पहले साल 2022 में 6.5 एकड़ जमीन पर पपीते के 7 हजार पौधों से शुरूआत करी थी। किसान को इस खेती के लिए 6 लाख रूपये की लागत आई है और करीब 8 महीने बाद ही पपीते का उत्पादन शुरू हो गया था।

किसान को हुआ 18 लाख रूपये का लाभ :

अभी तक किसान को 18 लाख रूपये का लाभ हो चुका है और वो 24 लाख रूपये के पपीते बेच चुका है। बताते चलें किसान महज 15 दिनों में ही तीन लाख रूपये की कमाई कर रहे हैं। अगस्त से लेकर अभी तक वो 8 बार अपने खेतों से पपीते को तोड़ चुके हैं और मार्केट में पपीते की कीमत 20 रूपये प्रति किलो के हिसाब से है। READ MORE :Uttarkanshi Tunnel New Update: अब मजदूर बचाव दल से महज 5 से 7 मीटर दूर

160 टन बेचा तरबूज :

किसान ने 160 टन तरबूज की भी बिक्री की है। इस खेती को करने के लिए उनको चार लाख रूपये की लागत आई है और महज 4 महीने बाद ही लाखों रूपये की कमाई वो यहा ये कर रहे हैं। टोटल कमाई 18 लाख रूपये की हुई और 4 लाख लागत निकालने के बाद किसान को 14 लाख रूपये की कमाई हुई है। अगर आप भी पारंपरिक खेती को छोड़कर कमाई करना चाहते हैं तो जरूर एक बार इस तरीके को अपनाना चाहिए।