{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Success Story Of A Farmer : गरीब किसान का बेटा कैसे बना 11,400 करोड़ का मालिक, पढ़ें सफलता की कहानी

 
Home Business Idea : किसी ने ठीक ही कहा है मेहनत कभी जाया नहीं है। आप मेहतन करो ऊपर वाला उस मेहनत को कभी जाया नहीं जाने देता है। ऐसी ही कहानी आज हम लेकर आए हैं जिसे सुनने के बाद आप भी प्रेरित होंगे और अपनी मेहनत को और भी मजबूत बनाएंगे। जी हां, हम बात करेंगे एक गरीब किसान के बेटे की जो मेहतन से आज 11,400 करोड़ का मालिक बन बैठा है। जानने के लिए बने रहें हमारे साथ। Dainik Haryana News,Easy Business Idea (ब्यूरो): रामेश्वर राव, जो एक गरीब परिवार के बेटे थे। उनके परिवार में पढ़ाई भी लिमिट की और शौंक भी लिमिट के थे। उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की और होम्योपैथी में अपना करियर बनाने के लिए हैदराबाद में एक चिकित्सक के रूप में स्थापित किया। उनके एक फैसले ने उनके पूरे जीवन को बदल कर रख दिया। आइए जानते हैं क्या था उनका वो फैसला। READ ALSO :Toll Tax : टोल टैक्स को पर सरकार का बड़ा फैसला, शुरू होगी नई योजना

1981 में खोली कंपनी :

1980 के दशक में उन्होंने बड़ा कदम उठाने की सोची और जमीन पर 50 हजार रूपये का निवेश किया। महज 3 ही सालों में राव ने 3 गुना रिटर्न प्राप्त किया और पैसे के ढेर लगते दिखाई दिए। 1981 में राव जी ने होम्योपैथी से रियलएस्टेट में कदम रखा। 1981 में उन्होंने अपनी पहली कंपनी, माई होम कंस्ट्रक्शन्स ( My Home Constructions) की शुरुआत की. इसके बाद उनको हैदराबाद के एलीट क्लॉस के साथ काम करने का मौका मिला। यहां पर निवेश करते ही उनका लाभ कई गुना तक बढ़ गया। READ MORE :Tomato Price : 300 के पार पहुंचा टमाटर का रेट! इसके बाद उन्होंने सीमेंट के बिजनेस को शुरू किया। उनकी सीमेंट कंपनी महा सीमेंट  साउथ इंडिया( Maha Cement South India) की दिग्गज सीमेंट कंपनी बनी हुई है.इस कंपनी का साल का बिजनेस 4 हजार करोड़ रूपये का होता था। अपनी मेहनत और लगन से आज वो 11,400 करोड़ के मालिक बन चुके हैं। अरबपतियों की लिस्ट में उनका नाम आता है। उनके 4 बेटे और 4 बहुएं हैं जो बिजनेस को संभाले हुए हैं। उनके सहयोग से आज वो दुनिया में जाने जाते हैं।