{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Success Story: लाखों की नौकरी छोड़ दोनों पति पत्नी ने शुरू किया ये काम, आज कर रहे करोड़ों की कमाई

 
Dainik Haryana News: Businessman Success Story: जोधपुर में पति पत्नी नें लाखों की नौकरी को ठोकर मार खुद का बिजनेस शुरू किया।     जोधपुर के ललित पढ़ाई पुरी करने के बाद बैंक मे नौकरी करने लगे तथा उनकी पत्नी खुशबू भी चार्टर्ड अकाउंटेंट के पद पर थी।   Read Also: IPS Success Story: कहा जाता है एनकाउंटर का बादशाह अपराधी जिनका नाम सुन बदल लेते हैं अपना रास्ता कौन है वो IPS अफसर   ललित ने नौकरी छोड़ ऑर्गेनिक खेती ( Organic Farming) करने का निर्णय लिया। ललित को शुरू में खेती के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।     ललित ने इसके लिए ट्रेनिंग ली। ट्रेनिंग लेने के बाद ललित ने शुरूआत छोटे सत्र पर की इसके बाद पॉलीहाउस लगाया। पॉलीहाउस में शुरू में खीरे को उत्पादन किया।   Read Also: IPS Success Story: कहा जाता है एनकाउंटर का बादशाह अपराधी जिनका नाम सुन बदल लेते हैं अपना रास्ता कौन है वो IPS अफसर   जिसमें 3 से 4 लाख की लागत पर 3 गुणा लाभ हुआ। धीरे धीरे ललित का कारोबार बढ़ता चला गया। और आज ललित का टर्न ओवर 1 करोड़ रूपये पहुंच चुका है।     आज ललित एक सफल बिजनेस मैन हैं। ललित और उनकी पत्नी खुशबू बहुत से किसानों को इसके बारे में जानकारी दे चुके हैं।