{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Sugar Rates Hike : चीनी के दामों में होने जा रही जबरदस्त बढ़ोतरी, अभी कर लें खरीदारी

 
Sugar Rates Today : रिपोर्ट का कहना है कि इस साल गन्ने का उत्पादन और सालों से कम हुआ है। इसी वहज से पिछले 15 दिनों की बात की जाए तो चीनी के रेट में 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। अगर चीनी के रेट में इजाफा होता है तो गन्ने की खेती करने वाले किसानों को लाभ होगा क्योंकि, बकाये का भुगतान करने में मदद मिलेगी। Dainik Haryana News :#Sugar Price Hike (नई दिल्ली) : महंगाई के इस दौर में लोगों को अपना किचन का खर्च चलाना भी मुश्किल हो रहा है। महंगाई अपने चरम पर है और कम होने का नाम नहीं ले रही है। महंगाई को कम करने के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है लेकिन कोई काम नहीं आ रहे हैं। हाल ही में आमजन के लिए एक और बड़ी खबर सामने आ रही है कि चीनी के दामों में और भी बढ़ोतरी होने जा रही है जिससे लोगों की जेब खर्ची और भी ज्यादा बढ़ेगी। आइए खबर में जानते हैं किस कारण से चीनी के दामों में होगी बढ़ोतरी।

इस कारण से चीनी के दामों में होगा इजाफा :

रिपोर्ट का कहना है कि इस साल गन्ने का उत्पादन और सालों से कम हुआ है। इसी वहज से पिछले 15 दिनों की बात की जाए तो चीनी के रेट में 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। अगर चीनी के रेट में इजाफा होता है तो गन्ने की खेती करने वाले किसानों को लाभ होगा क्योंकि, बकाये का भुगतान करने में मदद मिलेगी। READ ALSO : Railway News : ट्रेन में सफर के दौरान ना लेकर जाएं ये चीज, हो सकती है जेल चीनी की कीमतों में तेजी के साथ कंपनियों के लाभ में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। जो किसानों की बकाया राशि का भुगतान करेंगी। बलरामपुर चीनी, रेणुका सुगर मिल, धामपुर और द्वारिकेश जैसी कंपनियों को भी लाभ होगा।

जानें कहां कितना होगा चीनी का उत्पादन?

इस साल चीनी के उत्पादन की बात की जाए तो महाराष्टÑ में पहले के मुकाबले कम उत्पादन देखने को मिल रहा है जो पहले 1.37 करोड़ टन था जो इस साल कम होकर 1.05 करोड़ टन हो गया है। चीनी की कीमत 3480 से 3500 रूपये क्विेंटल चल रहा है जिसमें 50 से 70 रूपये प्रति क्विेंटल की तेजी आई है। कोल्हापुर में 3727.50 रुपये, यूपी में 3635 से 3695 रुपये, मध्य प्रदेश में 3650 से 3600 रुपये, पंजाब में 3725 से 3771 रुपये प्रति क्विंटल, गुजरात में 3501 से 3541 रुपये, दिल्ली में एम30 ग्रेड की चीनी की कीमत 3,969 रुपये, कोलकाता में 4126.50 रुपये और मुजफ्फरनगर में 3885 रुपये प्रति क्विंटल, तमिलनाडु में 3550 से 3600 रुपये, कर्नाटक में 3550 रुपये, कानपुर में 3916.50 रुपये, चल रही है। READ MORE : T20 One Year Update: एक साल मे टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाला बल्लेबाज

गर्मी में क्यों होती है चीनी की मांग ज्यादा :

गर्मी के मौसम में सभी के घरों में शर्बत बनाया जाता है और शिकंजी बनाकर पीया जाता है। इस मौसम में लोग ज्यादा ठंडी और मीठी चीजों को पीना और खाना पसंद करते हैं जिसके कारण गर्मी के मौसम में चीनी की मांग और भी ज्यादा हो जाती है।

इतनी चीनी होगी निर्यात(This much sugar will be exported) :

इस साल 11 मिलियन टन चीनी की बजाय सिर्फ 6.1 मिलियन टन चीनी ही निर्यात हो पाएगी।