{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Tax Saving : इन लोगों को सरकार दे रही टैक्स में लाखों रूपये बचाने का मौका

 
Dainik Haryana News : Tax Saving Tips : जैसा की आप जानते हैं साल का तीसरा महीना शुरू हो चुका है और इसी महीने में हमें टैक्स को फाइल करना होता है। दो तरह से आप टैक्स को फाइल कर सकते हैं।       पहला आप पुराने रिजीम से टैक्स( tax from the old regime) को भर सकते हैं और नए से भी आप टैक्स को फाइल कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप पुराने टैक्स रिजीम से फाइल कर रहे हैं तो आपको टैक्स में छूट भी मिल सकती है।   Read Also: Business Ideas : इस फूल की खेती लोगों को बना रही लखपति, आप भी जानें   कौन नहीं चाहता की उनको टैक्स में छूट(Tax Relife) मिले, तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनसे आप टैक्स से छूट पा सकते हैं। अगर आप टैक्स में छूट लेने का प्लान बना रहे हैं तो आप पीपीएफ अकाउंट में अपना पैसा लगा सकते हैं।   Read More : Gold Price : अरे वाह.. महज 33 हजार में खरीद लें 10 ग्राम सोना   इस स्कीम में आपको 15 साल की मैच्योरिटी मिलती है,साल में 7.1 फीसदी ब्याज मिलता है, 500 रूपये से लेकर 1.5 लाख तक का आप सालान निवेश कर सकते हैं। इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80 सी के तहत आप इस स्कीम में निवेश कर टैक्स से बच सकते हैं।