{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Today LPG Gas Price : गैस सिलेंडर की कीमतों में आई कमी, ग्राहक हुए खुश

 
LPG Gas cylinders Price : तेल कंपनियों की और से नए रेट जारी किए हैं जिसमें जेट फ्यूल में भी कमी की गई है। जो 2415 रूपये तक की कमी की गई है। लेकिन थोड़े दुख की बात ये है कि घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas cylinders)की कीमतों में किसी तरह की कोई कमी नहीं देखने को मिल रही है। आइए चेक करते हैं सभी शहरों के रेट। Dainik Haryana News :LPG Price Down (नई दिल्ली) : जैसा की आप जानते हैं महंगाई अपने चरम पर है और कम होने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में आमजन के लिए महीने की पहली ही तरीख को अच्छी खबर सामने आ रही है। जानकारी मिल रही है कि गैस सिलेंडर(Gas cylinders) की कीमतों में कमी देखने को मिल रही है। सरकार तेल कंपनियां महीने की पहली तारीख को तेल और गैस की कीमतों को जारी करती हैं जो आज सुबह 6 बजे ही कर दी गई हैं। आइए खबर में जानते हैं कितने कम हुए गैस सिलेंडर के दाम।

कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में आई कमी (Reduction in the prices of commercial gas cylinders):

READ ALSO : Tata IPL 2023: हाई स्कोरिंग मैच में मुंबई ने दी राजस्थान को मात आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये कमी कमर्शियल गैस सिलेंडर (commercial gas cylinders) की कीमतों में की गई है जो 19 किलो वाले सिलेंडर(Gas cylinders) में की गई है। कटौती की बात की जाए तो 172 रूपये की कमी गैस सिलेंडर की कीमतों में देखने को मिल रही है जिसके बाद आमजन को राहत देखने को मिली है।

जानें कितनी हुई कीमतें :

तेल कंपनियों की और से नए रेट जारी किए हैं जिसमें जेट फ्यूल में भी कमी की गई है। जो 2415 रूपये तक की कमी की गई है। लेकिन थोड़े दुख की बात ये है कि घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas cylinders)की कीमतों में किसी तरह की कोई कमी नहीं देखने को मिल रही है। आइए चेक करते हैं सभी शहरों के रेट। READ MORE : Tata IPL 2023: पंजाब ने पार कर 200 का स्कोर चेनई को दी मात

चेक करें सभी शहरों के रेट:

कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर(commercial gas cylinders) की कीमतों की बात की जाए तो पहले की बजाय अब वो 1960.50 रूपये में मिल रहा है और दिल्ली में 1856.50 रूपये में मिल रहा है। मुंबई में 1808.50 रूपये का मिल रहा है जो पहले 1980 रूपये का मिलता था। चेन्नई की बात की जाए तो 2021.50 रूपये का मिल रहा है जो पहले 2192.50 रूपये का आपको मिल रहा था। इसके साथ ही एटीएफ (ATF)यानी जेट फ्यूल में भी 2415.25 रूपये की कमी देखने को मिल रही है।दिल्ली में एटीएफ की कीमतों की बात की जाए तो 95935.34 रूपये प्रति किलो लीटर मिल रहा है, कोलकाता में 102596.20, मुंबई में 89348.60 और चेन्नई में 99828.54 रूपये लीटर मिल रहा है। आने वाले समय में उम्मीद लगाई जा रही है कि हवाई किराए में भी छूट मिल सकती है।