{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Toll Plaza : नया टोल बनकर तैयार, इस रूट पर जाने के लिए देना होगा टोल टैक्स

 
Dainik Haryana News : New Toll Plaza : जब भी आप अपने वाहन लेकर हाईवे पर निकलते हैं तो आपको जगह जगह पर टोल टैक्स देना होता है। ऐसे में एक और टोल बनकर तैयार हो चुका और अब आपको एक और रूट पर जाने के लिए टैक्स देना होगा।       कल ही इसे चालू कर दिया गया है और इसकी वसूली की जिम्मेदारी रिद्धि सिद्धि कंपनी( Riddhi Siddhi Company) को दे दी गई है। ये नया टोल दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे  पर बनाया गया है। दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर साल NHAI को 200 करोड़ रूपये की कमाई होती है।   Read Also: Traffic Rules : यातायात के नियमों मे बदलाव, इन वाहनों का पुलिस काट रही चालान   इस नए टोल को बनाने के लिए लोगों ने रोष जताया है और जनता का कहना है कि सरकार को 200 करोड़ रूपये नजर आए पर उनकी परेशानी नहीं। सामाजिक कार्यकर्ता अजय शर्मा का कहना है कि टोल की वजह से मानेसर के उद्दोग पर गहरा असर पड़ रहा है।   Read Also: Haryana Roadways : हरियाणा रोडवेज में इतने पदों पर निकली भर्ती, आज ही करें आवेदन   टोल की वजह से सड़कों पर जाम लग जाते हैं और वाहनों का काफी दबाव बना रहता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर दिन टोल से 80 से 85 हजार वाहन निकलते हैं जिनके लिए 25 लेन कम होती है और 1 लाख के करीब ऐसे वाहन होते हैं जो टैक्स के दायरे में नहीं आते हैं।