{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Tomato Price : 300 के पार पहुंचा टमाटर का रेट!

 
Tomato Latest Price : जैसा की आप जानते हैं टमाटर के रेट कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। लोग महंगार्ई से परेशान हैं और टमाटर के इतने ज्यादा रेट होने पर आमजन के किचन से टमाटर दिखाई देना ही बंद हो गया है। ऐसे में सुचना मिल रही है कि एक बार फिर टमाटर 300 के पार जा सकता है। आइए खबर में जानते हैं टमाटर के ताजा रेट। Dainik Haryana News,Tomato Today Price(नई दिल्ली): बाजार में थोक व्यापारी नहीं आ रहे हैं जिसकी वजह से टमाटर के रेट में इतनी ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। टमाटर के बढ़ते रेट से सरकार और आमजन दोनों ही परेशान हैं। रिपोर्ट से पता चल रहा है कि टमाटर के रेट 300 रूपये किलो के पार जा सकते हैं। READ ALSO :Indian River : इस नदी से निकलता है इतना सोना, लोगों को नहीं पड़ती दुकान से खरीदने की जरूत

220 रूपये किलो पहुंचा टमाटर का थोक रेट:

आजादपुर टमाटर एसोसिण्शन के अध्यक्ष( President of Azadpur Tomato Association) का कहना है कि 3 दिन से लगातार हो रही बारिश की वजह से टमाटर की फसल खराब हो रही है जिसके कारण उत्पादन कम हो रहा है। थोक बाजार में टमाटर का रेट 160 से बढ़कर 220 रूपये प्रति किलो पर जा चुका है। थोक विक्रेताओं का नुकसान हो रहा है क्योंकि मौसमी सब्जी बारिश की वजह से खराब हो रही हैं और बिक्री कम हो रही है। इसी कारण से कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। READ MORE :Health News: पेट की अकड़न से परेशान है तो इन टिप्स को करे फॉलो

कब कम होंगे टमाटर के रेट?

गौरतलब है, पिछले एक महीने से भी ज्यादा समय से टमाटर के रेट में तेजी आई हुई है और अभी और ज्यादा तेजी आने की संभावना जताई जा रही है। हिमालय में तेज बारिश होने के कारण सब्जियों के ट्रांसपोर्टेशन में परेशानी हो रही है। मंडियों तक सब्जी लाने में ज्यादा समय लग रहा है जिसमें से ज्यादातर तो खराब हो जाती हैं। इसी वजह से सब्जियों के रेट इतने चढ़े हुए हैं। उत्पादन और गुणवत्ता में गिरावट आने की वजह से 'मदर डायरी'(Mother Dairy) ने अपने 'सफल स्टोर'(Safal Store) में सब्जियों की कीमतों में तेजी ला दी है और 300 रूपये किलो टमाटर बेच रही है। आधा जुलाई में बारिश होने पर कीमतों में कमी देखने को मिली थी लेकिन दोबारा बारिश की वजह से एक बार फिर कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है।