{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Tomato Price : टमाटर के बाद इस फल के रेट सातवें आरमान पर

 
Today Price : जैसा की आप जानते हैं पिछले कई महीनों से टमाटर के रेट में लगातार बढ़ोरती होती नजर आ रही है। 250 रूपये प्रति किलो के पार भी टमाटर की कीमतें देखी गई हैं। लेकिन अब कुछ नरमी नजर आ रही है। इसके बाद एक और फल की कीमतों में रफ्तार पकड़ ली है। आइए खबर में जानते हैं कौन सा है वो फल। Dainik Haryana News,Tomato Latest Price(ब्यूरो): टमाटर की बढ़ती कीमतों ने लोगों के किचन का बजट गड़बडाहट में डाल दिया है आमजन के किचन से टमाटर गायब ही हो गया है। अब लगता है कि एक फल और गायब होने वाला है। जी हां, दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें, सेब के दामों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। मंडियों पर सेब काफी कम मात्रा में पहुंच रहा है और थोक के भाव में 30 से 80 रूपये किलो बिक रहा है। READ ALSO :Ghulam Haider : तीसरी शादी करने जा रहा है गुलाम हैदर, सीमा के बारे में कहीं यह बात हिमाचल की कांगड़ा सब्जी मंडी में भी फल के भाव ज्यादा हो चुके हैं। आमजन को महंगाई का एक के बाद एक झटका लग रहा है। हिमाचल में बात की जाए तो बहुत सी मंडियां ऐसी हैं जिनके भाव 140 रूपये तक पहुंच चुके हैं। अन्य फलों के दामों में भी तेजी देखने को मिल रही है। हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश और पहाड़ गिर रहे हैं फसलों को नुकसान हो रहा है और वहां पर सबसे ज्यादा सेब की खेती होती है जो खराब हो रही हैं। बाजारों में फल और सब्जियों की मांग ज्यादा है और उत्पादन कम हो रहा है जिसकी वजह से रेट में बढ़ोतरी होती जा रही है। हिमाचल की थोक मंडी में ही भाव 80 के पार जा चुका है जिसकी वजह से खुदरा बाजारों में भी रेट हाई हो रहे हैं। दिल्ली एनसीआर में सेब, आलूबुखारा और खुबानी समेत अन्य फल हिमाचल से ही लाए जाते हैं.व्यापारियों का कहना है कि मंडी में एक पेटी सेब के दाम 1 हजार रूपये होने चाहिए लेकिन वो अब 3500 जा चुके हैं। बारिश के कहर से हिमाचल में 7280 करोड़ रूपये का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। जो कम या ज्यादा हो सकता है। READ MORE :Haryana Sarkar Yojana : हरियाणा सरकार गरीब लोगों को घर बनाने के लिए देगी प्लाट, क्या लिस्ट में आपका भी आया नाम