{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Tomato Price : यहां मिल रहा 14 रूपये किलो टमाटर, जल्द करें खरीदारी

 
Today Tomato Price Down : पिछले दिनों से टमाटर की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही थी। 300 रूपये प्रति किलो टमाटर ने लोगों का बुरा हाल कर दिया था और किचन से तो मानो दिखाई देना ही बंद हो गया था। लेकिन अब टमाटर की कीमतों में गिरावट नजर आ रही है जिसके बाद लोगों को राहत है। आइए जानते हैं कहां मिल रहा सबसे सस्ता टमाटर। Dainik Haryana News,Tomato Latest Price(ब्यूरो): टमाटर की कीमतों में कमी होने की वजह से लोगों के किचन में दोबारा से टमाटर आ गया है। 300 रूपये से टमाटर की कीमतें गिरकर 14 रूपये किलो पहुंच गई हैं। मैसूर के एपीएमसी बाजार में टमाटर की कीमतें कम होकर 14 रूपये किलो पर आ गई हैं। कुछ दिन पहले की बात की जाए तो यहां टमाटर की कीमतें 20 रूपये प्रति किलो पर थी। बेंगलुरू में रविवार यानी कल टमाटर की कीमतें 30 रूपये से लेकर 35 रूपये किलो थी। बताया जा रहा है कि टमाटर की कीमतें 10 रूपये किलो तक पहुंच सकती हैं। READ ALSO :Weather Update:हरियाणा में अगले कई दिनों तक इन जिलों में तेज बारिश, गरजना के साथ तेज हवाएं येलो अलर्ट जारी दिल्ली-एनसीआर(Delhi-NCR) में टमाटर की कीमतें अभी भी 50 से 60 रूपये किलो बनी हुई हैं। हालांकि, लोगों को महंगाई से कुछ राहत मिली है। कीमतों में कभी की वजह नेपाल से टमाटर का आयात होना और मांग में कमी होना है। रिपोर्ट का कहना है कि आने वाले समय में टमाटर की कीमतें 5 से 10 रूपये किलो तक जा सकती है। नेपाल से टमाटर का आयात हुआ और बाजार में ज्यादा आवक की वजह से कीमतों में कमी आई है। हर रोज 40 क्विेंटल टमाटर का आयात होता है। सरकार ने अन्य सब्जियों की कीमतों को भी स्थिर रखने की मांग की है ताकि लोगों को महंगाई से राहत मिल सके। READ MORE :PM Kisan Yojana : इन किसानों को मिलेंगे 12 हजार रूपये, जानें कौन सी है योजना टमाटर की कीमतों में कमी के कारण किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि उनके टमाटर 300 रूपये से 14 रूपये किलो बिक रहे हैं। कर्नाटक राज्य रायथा संघ के महासचिव इम्मावु रघु ने कहा कि टमाटर की उत्पादन की लागत 10 रूपये तक आती है और पैकिंग व ट्रांसपोर्टेशन में 3 रूपये तक की लागत आती है जिसके बाद टमाटर की कीमतें 14 रूपये प्रति किलो पहुंची है।