{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Train News : ट्रेन में नहीं होगी सीटों की मारामरी, इस कोड को लगाने से मिलेगी कंफर्म टिकट

 
Dainik Haryana News : (ब्यूरो) : अगर आप भी रेल में सफर करने वाले हैं तो ये सुचना आपके काम की हो सकती है। जब भी हम ट्रेन में सफर करते हैं तो आपको सीटों के लिए मारामारी करनी पड़ती है और हमें उसके बाद भी कंफर्म टिकट( confirmed ticket) नहीं मिलती है। लेकिन, अब आपको किसी भी प्रकार की कोई टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि रेलवे की और से एक कोड जारी किया गया है जिसके तहत आप रेल में कंफर्म टिकट को ले सकते हैं। आइए खबर में जानते हैं पूरी जानकारी।     शुरू हुई ये सुविधा :   Read Also: GST : वित्त मंत्री करेंगी आज बड़ा ऐलान, सस्ती हो सकती हैं ये चीजें!   पहले ही बात की जाए तो हम जब भी कहीं जाते थे तो उसके लिए टिकट को बुक कराने के लिए लंबी लाइन में लगकर ही रेल की टिकट मिलती थी। उसके बाद भी हमें कंफर्म टिकट नहीं मिल पाती थी। ऐसे में रेलवे की और से तत्काल टिकट( tatkal ticket) को बुक करने के लिए और Online Service को शुरू कर दिया गया है जिसके बाद आपको रेल की टिकट को बुक करने के बारे में टेंशन करने की जरूत नहीं होगी।   Read Also : IRCTC : यात्रियों की हुई मौज, रेलवे ने शुरू की नई सुविधा   नई सुविधा के अतिरिक कोटे बना दिए गए हैं जिसमें अब आम आदमी को भी कंफर्म टिकट की सुविधा दी जाएगी। अगर आपको भी कोटे के लिए अप्लाई करना है और हर बार आपको रेल में कंफर्म टिकट को लेना है तो आपको कुछ कागजात को जमा कराना होगा जिसके बाद आपको टिकट लेने और रेल में सफर करने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी। कोटा मिलने के बाद इसमें विकलांंग, बिमार, बच्चों के लिए कंफर्म सीट दी गई है जिसके लिए आपको कुछ कागजात को जमा कराकर अपनी सीटों को ले लेना है।