Trains Cancelled List : G-20 सम्मेलन के चलते 9 और 10 सितंबर तक दर्जन से अधिक ट्रेनें हुई रद्द,चेक करें रद्द ट्रेनों की लिस्ट
Sep 7, 2023, 20:01 IST
Cancelled Trains List : जी-20 की 18वीं समिट इस साल 9 और 10 सितंबर को होने जा रही है। इस साल भारत पहली बार G-20 की मेजबानी करने जा रहा है। इसके लिए काफी जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं। दिल्ली को जहां सजाया जा रहा है। वही भीड़ को कम करने और सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली से अमृतसर तक चलने वाली करीब एक दर्जन से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। ये फैंसला उत्तर रेलवे की ओर से लिया गया। Dainik Haryana News,G-20 Sumit News(नई दिल्ली): जी-20 समिट को लेकर दिल्ली से करनाल के रास्ते अंबाला को आने-जाने वाली करीब सात एक्सप्रेस ट्रेन और पांच पैसेंजर ट्रेन 9 से 11 सितंबर तक बाधित रहेगी। ट्रेन के बाधित होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों ने बुकिंग पहले ही करा चुके थे, लेकिन ट्रेन बाधित होने के कारण कैंसिल करानी पड़ रही है। रेलवे की अधिकारियों की मानें तो जी-20 समिट को लेकर ट्रेनों को बाधित किया गया है। जो यात्रियों टिकट बुकिंग कराने के बाद रद्द करा रहे है। उनका शत-प्रतिशत पैसा रिफंड किया जाएगा। READ ALSO :Urfi Javed New Dress: उर्फी जवेद ने पहना कुछ ऐसा, जिसे देख लोग बोले अदनान शामी की 10 साल पुरानी पेंट टिकट काउंटर अधिकारी से जब इस बारे बात की तो उन्होंने बताया कि 2 गाड़ियां भटिंडा और अमृतसर एक्सप्रेस के साथ साथ 5 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया। भटिंडा और अमृतसर एक्सप्रेस में यात्र बेहद कम होते है। वही पैसेंजर ट्रेनों के यात्री मौके पर ही टिकट लेकर सफर करते है। उन्होंने बताया कि लगभग 15 से 20 यात्रियों ने टिकट कैंसिल करवाई है।