UP में अब इतने रूपये कम आएगा बिजली बिल, आमजन को राहत
Jul 23, 2023, 12:15 IST
UP News : देश में हर महीने आने वाले बिजली बिल से लोगों को परेशानी होती है। इसके चलते यूपी सरकार ने आमजन को बड़ी राहत दी है और बिजली बिलों में कटौती कर दी है। आइए खबर में जानते हैं कितने रूपये कम हुए बिजली बिल। Dainik Haryana News :#UP Latest News(नई दिल्ली): देश में महंगाई कम करने के लिए और आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए सरकार प्रयास कर रही है। यूपी सरकार ने प्रदेश में बिजली के बिल को कम करने के लिए प्रयास किए हैं। लोकभवन में सीएम योगी(UP CM Yogi) की अध्यक्षता में 18 हजार करोड़ की लागत से 800-800 मेगावाट की 2 तापीय परियोजनाओं 'ओबरा डी' को मंजूरी प्रदान की गई. इन परियोजनाओं को एनटीपीसी(NTPC) के साथ 50-50 प्रतिशत हिस्सेदारी में पूर्ण किया जाएगा. इसमें 30 प्रतिशत दिया जाएगा और 70 फीसदी पैसा वित्तीस संस्थानों से लिया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें, राज्य की यह पहली अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल यूनिट होगी ऐसा कोई भी प्लांट यूपी में नहीं है। इस तरह के प्लांट की टेक्नोलॉजी एडवांस होती है, इनकी एफिशिएंसी काफी ज्यादा होती है। इस प्लांट में कोयले का भी कम प्रयोग किया जाएगा और इसका लाभ आमजन को मिलेगा। READ ALSO :Small Business Idea: जीवन की गाड़ी को सड़क पर लाना चाहते हो तो आज ही शुरू करें ये बिजनेस