{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Update : 15 रूपये की पानी की बोतल आपको भी मिल रही 20 रूपये में, आज ही करें इस नंबर पर फोन

 
Dainik Haryana News : Railway Update : गर्मी के मौसम में जब भी आप कहीं बाहर जाते हैं तो प्यास लगने पर आप स्टेशनों से पानी की बोतल लेते हैं ऐसे में वो आपको जितने की भी देते हैं आप उतने की ही ले लेते हैं, क्योंकि ना तो आपके पास समय होता है और प्यास भी इनती लग जाती है।       ऐसे में अगर आपसे कोई भी दुकानदार ज्यादा पैसे ले रहा है तो आपको एक नंबर पर फोन कर देना है जिसके बाद वो दुकानदार आपसे ज्यादा पैसे नहीं लेगा। आइए खबर में जानते हैं वो फोन नंबर।   Read Also: PAN Card वालों के लिए बड़ी खबर, नियमों में हुआ बदलाव! इस नंबर पर करें फोन :       अगर आपको भी दुकानदारों द्वारा पानी की बोतल के 20 रूपये लिए जा रहे हैं तो आप 1800111139 पर कॉल कर सकते हैं। ऐसे में आप उसकी शिकायत कर सकते हैं और रेलवे जांच करता है। अगर आप फोन नहीं कर रहे हैं तो आप 9711111139 पर मैसेज कर भी उनकी शिकायत कर सकते हैं।     Read Also: Small Business Idea : घर पर शुरू करें ये छोटा सा बिजनेस, हर माह होगी मोटी कमाई ऐसे करें शिकायत :       अगर आपसे कोई भी दुकानदार ज्यादा पैसे लेता है तो आप उसकी आनलाइन भी शिकायत कर सकते हैं। इसके लिए आपको रेलवे के कंप्लेंट मैनेजमेंट सिस्टम (CMS) का इस्तेमाल करना होगा। सबसे पहले आपको ए कंप्लेंट पर क्लिक करना होगा और फिर आपके सामने शिकायत नंबर खुलेगा उस पर आपको शिकायत कर देनी होगी।