{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Vande Bharat Train : आखिर वंदे भारत ट्रेन के कलर को क्यों बनाया गया केसरिया?

 
Indian Railway : आज देश में 34 वंदे भारत ट्रेन पटरियों पर दौड़ रही हैं और यात्रियों को सेवाएं दे रही हैं। गौरतलब है, वंदे भारत ट्रेन के कलर को चेंज कर दिया गया है। तो चलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि रेलवे ने ट्रेन के कलर को केसरिया क्यों बदल दिया। Dainik Haryana News,Indian Railway News(नई दिल्ली): वंदे भारत ट्रेन एक सेमी हाई स्पीड ट्रेन है जो देखने में और सफर करने में काफी आरामदायक है। हाल ही में 9 वंदे भारत ट्रेनों को एक साथ लॉन्च किया गया था। रेलवे मंत्री ने अचानक ही ट्रेन के कलर को बदलने की बात कही और सभी के मन में ये सवाल आया कि आखिर मंत्री जी ने अचानक से ट्रेन के कलर को क्यों बदल दिया है। तो चलिए आज हम आपके इन्हीं सवालों के जवाब देने जा रहे हैं। READ ALSO :Kisan News : 15 अक्टूबर तक किसान कर लें ये काम, वरना हो सकता है 2 हजार रूपये का नुकसान रेलवे मंत्री अश्विन वैष्णव( Railway Minister Ashwin Vaishnav) का कहना है कि रेल का कलर नारंगी करने के पीछे एक साइंटिफिक कारण है। हमारी eyes को दो कलर सबसे ज्यादा आसानी से दिखाई देते हैं। जिसमें पीला और नारंगी आता है, यूरोप में भी 80 फीसदी ट्रेन ऐसी हैं जिनका कलर नारंगी और पीला है। इसके अलावा कुछ कलर सिल्वर जैसे भी होते हैं जो लोगों की आंखों को भा जाते हैं उस कलर की ट्रेन भी अच्छी लगती हैं और एक दम आंखों में नहीं लगती हैं। लेकिन आंखों के लिए सबसे अच्छा कलर नीला और नारंगी ही माना गया है। अभी हाल ही में चलाई गई 9 ट्रेनों में से एक नारंगी कलर की थी जो कासरगोड और तिरूवंनतपुरम के लिए चलाई गई थी। सरकार का लक्ष्य देश में 75 वंदे भारत ट्रेनों को चलाने का है जो लोगों को सेवाएं देंगी और सफर को और भी आसान बनाएंगी। देश में वंदे भारत ट्रेन के दौड़ने के बाद रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में भीड़ काफी कम देखने को मिलती है। लोगों को सुविधाएं देने के लिए और देश के रेल नेटवर्क को पहले नंबर पर लाने के लिए केंद्र सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। READ MORE :Railway News : वीजा और पासपोर्ट लगता है भारत के इस रेलवे स्टेशन पर जाने के लिए