{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Wheat Price : सरकार का बड़ा फैसला, दूसरी बार फिर कम हुए गेंहू के दाम

 
Dainik Haryana News : Wheat Price Down : महंगाई को देखते हुए आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में आपके लिए एक अच्छी सुचना सामने आ रही है कि सरकार की और से गेंहू के दामों में कमी कर दी गई है जिससे आमजन को राहत देखने को मिल रही है। आइए खबर में जानते हैं कितने कम हुए गेंहू के दाम।       FCI  की और से जानकारी मिल रही है कि गेंहू के दामों को 2150 रूपये प्रति क्विेंटल कर दिया गया है। वहीं, जो गेंहू सही है यानी उपयक्त गुणवत्ता वाली है उसका रेट भी 2150 रूपये कर दिया गया है। कम गुणवत्ता वाले गेंहू की बात की जाए तो उसकी कीमत को कम करके 2150 रूपये कर दिया गया है। सबसे जरूरी बात के सरकार का कहना है कि ये दरे सिर्फ 31 मार्च तक ही लागू रहेंगी।     Read Also: Chanakya Neeti: धनवान को भी बना देगी कंगाल,भूलकर भी न करें ये काम इतनी गेंहू की होगी बिक्री :     FCI  की और से जानकारी मिल रही है कि पहले गेंहू के रेट को बढ़ाकर 2350 रूपये क्विेंटल कर दिया गया था। ऐसे में जिसे अब कम कर दिया गया है, 25 लाख टन गेंहू की बिक्र होगी। गेंहू के रेट में कमी करने से लोगों को गेंहू को कम दामों में खरीदने का मौका मिलेगा। इसके लिए कई राज्यों में ई- निलामी( e-Auction) को शुरू कर दिया गया है जिससे आप गेंहू को कम दामों पर ले सकते हैं। 10 फरवरी को सरकार की और से मालवाड़ा शुल्क को समाप्त कर दिया गया था।   Read Also: Haryana News:हरियाणा के जींद जिले मे नशा तसकर महिला को पुलिस ने धर दबोचा   इतने हुए गेंहू के रेट :       सरकार की और से जानकारी मिल रही है कि गेंहू के दामों को 31 मार्च तक 23.50 रूपये प्रति किलो से कम करके 21.50 रूपये किलो कर दिया गया है। पहले सरकार की और से ऐलान किया गया था कि खुले बाजार में वो 30 लाख टन गेंहू की बिक्री करेंगे लेकिन, अब 15 फवरी तक होने वाली ई निलामी में 13.11 लाख टन आटा मिलों को बेचा जा चुका है। आने वाली 22 फरवरी को दूसरी ई निलामी होने जा रही है। 26 जनवरी की बात की जाए तो सरकार के पास 156.96 लाख टन गेंहू था जो अब काफी कम रह गया है।