{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Windfall Tax : सरकार ने विंडफॉल टैक्स में की बढ़ोतरी, तेल कंपनियों को लगा झटका

 
Windfall Tax Hike : जैसा की आप जानते हैं हर रोज सुबह सरकारी तेल कंपनियां तेल की कीमतों में अपडेट जारी करती हैं। सोमवार सुबह ही सरकार ने विंडफॉल टैक्स(Windfall Tax) में वृद्धि कर तेल कंपनियों को तगड़ा झटका दिया है। आइए खबर में जानते हैं कितना बढ़ा टैक्स। Dainik Haryana News,Petrol-Diesel(चंडीगढ): सोमवार यानी बिते कल ही सरकार ने ये फैसला लिया है और विंडफॉल टैक्स(Windfall Tax) में वृद्धि कर दी है। सरकार ने सुबह ही नोटिफिकेशन जारी कर इस बात की जानकारी कंपनियों को दी है। विंडफॉल टैक्स में 4250 रूपये प्रति टन से बढ़कर 7100 रूपये प्रति टन कर दिया गया है। इससे पहले भी सरकार ने एक अगस्त को ही 1600 रूपये प्रति टन से विंडफॉल टैक्स को बढ़ाकर 4250 रूपये कर दिया था। READ ALSO :Chandrayaan 3 Live Update: आखिर चांद पर ऐसा क्या है, भारत कर रहा अपना तीसरी प्रयास और देश भी हैं जाने को आतुर इसके अलावा क्रूड पेट्रोलियम के साथ डीजल निर्यात पर भी सरकार ने शुल्क को बढ़ा दिया है। जो एक रूपये लीटर से बढ़कर 5.50 रूपये हो गया है। जेट फ्यूल की बात की जाए तो वहां भी दो रूपये लीटर ड्यूटी लगाई जा रही है।

क्या आमजन पर होगा इसका असर?

विंडफॉल टैक्स(Windfall Tax) को पहली बार एक जुलाई 2022 को लगाया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस टैक्स को तेल कंपनियों के लाभ पर लगाया जाता है। सरकार इस टैक्स को तब ही लगाती हैं जब तेल कंपनियां ज्यादा प्रोफिट कमा रही हों। READ MORE :Business News : इस खेती से किसानों को मिल रहा लाखों का फायदा इसका कुछ हिस्सा सरकार को मिलता है। यूके्रन और रूस का युद्ध होने के बाद कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसके बाद ही सरकार ने तेल कंपनियों से विंडफॉल टैक्स(Windfall Tax) लेने का फैसला लिया था। कुछ कंपनियां ऐसी भी हैं जो दूसरे देशों में तेल बेचती हैं और अपने देश को छोड़ देती हैं। सरकार का विंडफॉल टैक्स(Windfall Tax) लगाने का सबसे बड़ा मकसद ये भी है कि तेल कंपनियां अपने ही देश में तेल बेचें नाकि किसी दूसरे देश में।