{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Wine Price : शराब की कीमतों में आई तगड़ी गिरावट, सिर्फ 60 रूपये में मिलेगी बीयर की बोतल

 
Wine Price Latest Update : बीयर की मात्रा के हिसाब से ही बीयर की कीमतों को निर्धारित किया जाएगा। बीयर की परचूर कीमत और मात्रा के हिसाब से बीयर की कीमत 60 रूपये से लेकर 220 रूपये तक ही होगी। गुरूवार को बैठने वाली बैठक में वित्त मंत्री का कहना है कि आबकारी निति में 2023 -24 में धारा 28 को जोड़ा गया है Dainik Haryana News :#Wine Price Down (नई दिल्ली) : आज के समय में कोई ही युवा ऐसा होगा जो शराब और बीयर नहीं पीता होगा। सरकार की और से जानकारी मिल रही है कि शराब की कीमतों में कटौती कर दी गई है जिसके बाद बीयर की बोतल महज ही 60 रूपये में दी जा रही है। सरकार के इस ऐलान के तहत अब बीयर के कैन और डिब्बे की न्यूनतम और अधिकतम परचूर की बिक्री कीमत बीयर की मात्रा के हिसाब से ही होगी। READ ALSO : LIC निवेशकों को अब से हर माह मिलेंगे 36 हजार रूपये, नहीं होगी पैसे की कमी यानी अब बीयर की मात्रा के हिसाब से ही बीयर की कीमतों को निर्धारित किया जाएगा। बीयर की परचूर कीमत और मात्रा के हिसाब से बीयर की कीमत 60 रूपये से लेकर 220 रूपये तक ही होगी। गुरूवार को बैठने वाली बैठक में वित्त मंत्री का कहना है कि आबकारी निति में 2023 -24 में धारा 28 को जोड़ा गया है जिसके तहत बीयर के दामों को सीमा में रखने के लिए एल 2 एल 14ए परचूर ठेके और सिंगल ठेके पर बेची जाने वाली बीयर को न्यूनतम और अधिकतम परचूर तय करने का अधिकर सरकार के पास आ गया है। उन्होंने कहा कि बीयर ब्रांडों की परचून बिक्री कीमत, आबकारी नीति( excise policy) के अनुबंध-3 में निर्धारित फॉर्मूले के अनुसार तय की गई है। यह कदम पड़ोसी राज्यों से बीयर की तस्करी रोकने के साथ-साथ बीयर की कीमतों में अनावश्यक वृद्धि रोकने के लिए उठाया गया है। READ MORE : AC वाली गाड़ियों को लेकर परिवहन मंत्री ने लागू किया गया कानून, आप भी जानें वित्त मंत्री ने 2021 के एसएलपी (SLP) नंबर 3764 केस में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करने के निर्देश देते हुए विभाग के अधिकारियों से कहा कि राज्य में शराब के अवैध कारोबार को पूरी तरह से खत्म करने के लिए एन्फोर्समेंट सरगर्मियां बढ़ाई जाएं। पुलिस के साथ पूरा तालमेल बनाया जाए, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, अब यदि किसी इलाके में कोई गैर-कानूनी भट्ठी पाई जाती है तो स्थानीय पुलिस जिम्मेदार होगी। वित्त कमिश्नर विकास प्रताप ने वित्त मंत्री को बताया कि उन्होंने पहले ही आबकारी कमिश्नर पंजाब को हिदायतें जारी कर दी हैं कि सभी डिप्टी कमिश्नर ( Excise), जोन संबंधी डिप्टी कमिश्नरों और पुलिस कमिश्नरों व एसएसपी (SSP)को निजी तौर पर मिलें, ताकि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन हो सके।