{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Zomato ने शुरू की ये खास सुविधा, सुनकर आप होंगे खुश

 
Dainik Haryana News :  Zomato  एक भोजन डिलीवरी कंपनी है जो लोगों को घरों तक खाना देने का काम करती है। ऐसे में कंपनी की और से एक बड़ा फैसला लिया गया है कि अब वो अपने ग्राहकों को घर जैसा ही खाना दिया जाएगा। अब ग्राहकों को मिलने वाला खाना खाने में अपने घर की याद आएगी।       कंपनी के संस्थापक दीपिंदर गोयल (Zomato Founder Deepinder Goyal)का कहना है कि अब उनके फूड पार्टनर होग शेफ के साथ सहयोग करेंगे। अब कंपनी की और से बेहद ही खास भोजन लोगों को दिया जाएगा जो उनको अपने घर की याद दिलाएगा और कभी ये महसूस नहीं होने देगा के उनको घर का खाना नहीं मिल रहा है। वहां अगर कीमत की बात की जाए तो इस खास भोजन की कीमत भी काफी कम होने जा रही है।   Read Also: Chanakya Niti: व्यक्ति को जीते जी मार देती हैं, ये बातें! इतनी होगी भोजन की कीमत :     Read Also: Earthquake : तुर्किये के बाद अब चीन में भूकंप ने दहलाया लोगों का दिल   वहीं आप ये सोच रहे होंगे के इस भाजन की कीमत भी काफी ज्यादा होगी लेकिन क्या आपको पता है कि कंपनी की और से जानकारी दी जा रही है कि भोजन की कीमत 89 रूपये से शुरू होती है जिसमें आपको काफी अच्छा खाना मिलेगा। कंपनी की और से ये बड़ा कदम कॉलेज जाने वाले बच्चों और दफ्तरों में काम करने वालों लोगों के लिए खास शुरू किया है जिन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो।