{"vars":{"id": "112803:4780"}}

बैंक खाते में 30 हजार रूपये होते ही बंद हो जाएगा आपका खाता, RBI ने दी जानकारी!

 
PIB Fack Check : सोशल मीडिया पर इस मैसेज को देखने के बाद पीआईबी(PIB Fack Check) ने मामले की जांच की है और इसे मैसेज के बारे में पूरी जानकारी देते हुए लोगों को बताया है कि ये पूरी तरह से फेक है किसी को भी इस मैसेज पर भरोसा नहीं करना है और ना ही आरबीआई(RBI) की तरफ से ऐसा कोई मैसेज लोगों तक पहुंचाया गया है। Dainik Haryana News :# RBI Bank News (नई दिल्ली) : आज के समय में सभी का किसी ना किसी बैंक में खाता होता है। अगर आप भी बैंक में खाता रखते हैं और लेन देन करते हैं तो ये खबर आपके काम की है। एक सुचना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है कि आरबीआई(RBI) की और से जानकारी दी जा रही है कि अगर आपके खाते में 30 हजार रूपये से ज्यादा होंगे तो अकाउंट बंद हो जाएगा। लेकिन लोगों के मन में ये सवाल आ रहे हैं कि क्या ये बात सच है और बैंक की और से ऐसी कुछ जानकारी दी गई है। आइए खबर में जानते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी क्या सच है और क्या झूट। जानने के लिए आखिर तक हमारी खबर के साथ बने रहें। READ ALSO : Today Funny Jokes: हंसते रहो हंसाते रहो चिंता अपने आप दुर भाग जाएगी

PIB ने किया फैक्ट चेक(PIB did the fact check) :

सोशल मीडिया पर इस मैसेज को देखने के बाद पीआईबी(PIB Fack Check) ने मामले की जांच की है और इसे मैसेज के बारे में पूरी जानकारी देते हुए लोगों को बताया है कि ये पूरी तरह से फेक है किसी को भी इस मैसेज पर भरोसा नहीं करना है और ना ही आरबीआई(RBI) की तरफ से ऐसा कोई मैसेज लोगों तक पहुंचाया गया है। आरबीआई के गवर्नर(RBI Governer) की और से ऐसा कोई भी ऐलान नहीं किया गया है। पीआईबी ने फैक्ट(PIB Fack Check) को चेक करके बताया है कि आपको इस मैसेज को किसी को आगे नहीं भेजना है और ना ही इस बात को मानना है। अगर आप इसे आगे किसी और को शेयर करते हैं तो ऐसा करने से आगे वाले को भी नुकसान होगा और आपको भी हो सकता है। READ MORE : Air India News: क्या सच में हावाई जहाज पर मुर्गे फेंके जाते हैं

ऐसे जानें मैसेज की सच्चाई :

मोदी सरकार(Modi Government) की जनता से अपील है कि आपको ऐसे किसी भी मैसेज को बिना जाने सच नहीं मानना है और ना ही किसी को आगे शेयर करना है। ऐसा करने पर आपको नुकसान हो सकता है। किसी भी तरह के अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करना है। अगर आपके पास भी कोई ऐसा मैसेज आता है तो सबसे पहले उसको जाने ये सच है या नहीं इसके लिए 918799711259 पर मैसेज करना होगा या फिर की वेबसाइट पर मेल करके या मैसज करके पता कर सकते हैं।