{"vars":{"id": "112803:4780"}}

बड़ी अपडेट, PPF Scheme के नियमों में हुआ बदलाव

 
Dainik Haryana News : PPF Scheme Update : सरकार की और से हर समय लोगों को लाभ देने के लिए स्कीम चलाई जाती हैं। उन्हीें में से एक है PPF Scheme, इसमें आप 500 रूपये से लेकर 1.5 लाख तक का निवेश कर सकते हैं। अगर आप भी इस स्कीम में पैसा लगाते हैं तो ये सुचना आपके काम की हो सकती है जी हां.. हाल ही में जानकारी सामने आ रही है कि PPF Scheme  के नियमों में बदलाव कर दिया गया है। आइए खबर में जानते हैं कौन से हुए बदलाव।     PPF Scheme में आपको काफी अच्छा ब्याज दिया जाता है, जब भी हम भविष्य के बारे में सोचते हैं तो सबसे पहले PPF Scheme के बारे में ही सोचते हैं। इसके पैसे निकालने के नियम को सरकार ने बदल दिया है। जब भी हम किसी स्कीम में पैसा लगाते हैं तो हमें बीच में अचानक पैसा निकालने की जरूत पड़ जाती है और हमें समय लग जाता है। तो चलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि हमकिसी भी स्कीम से बीच में पैसा कैसे निकाल सकते हैं। PPF Scheme में 7.1 प्रतिशत का ब्याज मिलता है।   Read Also: Auto News: वाहन चालकों के लिए जरुरी सुचना, बदल गया ये नियम!   कैसे निकालें मैच्योरिटर से पहले पैसा?       अगर आपको अचानक कोई काम आ जाता है तो आपको 5 सालों से पहले ही पैसा निकालना पड़ता है। वैसे तो आप 5 साल में अपनी स्कीम को बंद करा सकते हैं लेकिन पैसा 6 साल बाद ही मिलता है, ऐसे में अगर आप बीच में ही पैसा लेते हैं तो आपसे उसका कारण पुछा जाता है और उसके बाद ही आपको पैसा दिया जाता है।       आपके पास सही कारण नहीं होता है तो आपको पैसा नहीं दिया जाता है, जैसे आपको परिवार में कोई बीमार हो, बच्चों की पढ़ाई के लिए या आपके बच्चे की शादी होती है तो ही आप पैसे को बीच में वापस ले सकते हैं।   Read Also: CBI Report : सिसोदिया ने छापेमारी से पहले नष्ट किये सारे सुबूत  PPF Scheme के नियम :       अगर आपको बीच में पैसा की जरूत है तो आपको सबसे पहले बैंक की वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद आपको वहां पर फॉर्म सी को डाउनलोड करना होगा। अपने फॉर्म को भर लें और बैंक में जमा करा दें, और अपना अकाउंट भी बैंक को दिखा दें। इस प्रकिया के बाद जितना भी आपके खाते में पैसा है उसका आधा ही आपको देगा।